सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   UP News Farman kept refusing to open car dikki Drugs found in car of Tauqeer Raza Khan son in Shahjahanpur

UP: डिक्की खोलने से मना करता रहा वो, अपना व पिता का नाम भी बमुश्किल बताया; तौकीर रजा के बेटे की कार में ड्रग्स

अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 07 Jan 2026 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार

यूपी के शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलहर में आईएमसी प्रमुख और बरेली बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे की कार रोडवेज बस से टकरा गई।जांच के दौरान पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स बरामद हुई। बैग में सिरिंज भी मिली।

UP News Farman kept refusing to open car dikki Drugs found in car of Tauqeer Raza Khan son in Shahjahanpur
maulana taukeer raza - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां का बेटा हादसे के बाद काफी घबरा गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदेह होने पर कार की डिक्की खोलने के लिए कहा तो वह चाबी इधर-उधर होने का बहाना बनाते हुए मना करता रहा। 
Trending Videos


बाद में पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने डिक्की खोली। डिक्की में रखे बैग से क्रिस्टल ड्रग्स बरामद हुई। नेशनल हाईवे के किनारे स्थित कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर की काफी मान्यता है। अक्सर चालक वाहन को किनारे खड़ा कर हनुमानजी के दर्शन करने के लिए रुक जाते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शाम करीब 07:30 बजे सीतापुर डिपो की बस का ड्राइवर भी दर्शन करने चला गया था। तभी खड़ी बस के पीछे से फरमान की कार टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

लोगों ने फरमान को बाहर निकाला। तभी सूचना पाकर नगरिया चौकी से दरोगा सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। तब तक उसने किसी को अपना नाम नहीं बताया। दरोगा को उसके हावभाव संदिग्ध लगे तो उसने कार की तलाशी लेनी शुरू की। 

डिक्की खोलने के लिए कहा तो वह मना करने लगा। बोला कि चाबी कहीं गुम हो गई है। फिर सख्ती से पूछने पर उसने अपना नाम और पिता का नाम बताया तो दरोगा ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण, सीओ ज्योति यादव मौके पर पहुंच गईं।

डिक्की में ट्रॉली बैग बरामद हुआ, जिसे पुलिस थाने लेकर आ गई। पुलिस को एक पुड़िया में आधा ग्राम ड्रग्स और एक सिरिंज मिली। पुलिस की पूछताछ में फरमान ने कबूला है कि वह ड्रग्स का खुद इस्तेमाल करता था।

आसपास मंडराते रहे कार सवार
हादसे के बाद रोडवेज बस में सवार 15 यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। रोडवेज बस और फरमान की कार को थाने में खड़ा करा लिया गया। बताया जा रहा है कि फरमान इलाहाबाद जा रहा था और रास्ते से लौट आया था। जब फरमान को मेडिकल परीक्षण के लिए तिलहर सीएचसी लाया गया तब बरेली के नंबर की कई गाड़ियां आसपास नजर आईं। इनमें कई लोग बैठे हुए थे।

 

शाहजहांपुर: बस से टकराई मौलाना तौकीर के बेटे की कार... ड्रग्स मिली, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहजहांपुर के तिलहर में मंगलवार शाम 7:30 बजे आईएमसी प्रमुख और बरेली बवाल के आरोपी मौलाना तौकीर रजा खां के बेटे फरमान की कार कछियानी खेड़ा मंदिर के सामने खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई। 

जांच के दौरान पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स बरामद हुई। बैग में सिरिंज भी मिली। इसके बाद फरमान का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी उसे हिरासत में लिया गया है। 

बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिहारीपुर का रहने वाला फरमान अपनी कार से बरेली की ओर जा रहा था। हरिद्वार जा रही सीतापुर डिपो की बस को चालक ने कछियानी खेड़ा स्थित हनुमान मंदिर के सामने खड़ा कर प्रसाद चढ़ाने चला गया। इसी दौरान पीछे से आई फरमान की कार बस से टकरा गई।

कार में फंसे फरमान को लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। टक्कर के बाद वह बेहद घबराया हुआ था। हालांकि हादसे में उसे ज्यादा चोट नहीं लगी थी। सूचना पर एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे अरुण ने थाने पहुंचकर जांच की। उन्होंने बताया कि जांच में  पुड़िया में आधा ग्राम क्रिस्टल ड्रग्स मिली है।
 

दिल्ली से खरीदी थी ड्रग्स
फरमान ने व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए दिल्ली से एक ग्राम ड्रग्स खरीदी थी। आधा ग्राम का वह इस्तेमाल कर चुका था। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद तथ्य सामने आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। -राजेश द्विवेदी, एसपी



विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed