Bareilly: पीलीभीत बाइपास का होगा चौड़ीकरण, सेटेलाइट से बैरियर टू तक किया जाएगा आठ लेन, जाम से मिलेगी मुक्ति
बरेली की वीआईपी सड़कों में शुमार पीलीभीत बाइपास आठ लेन का किया जाएगा। इसके चौड़ीकरण का काम बीडीए कराएगा। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
विस्तार
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) सेटेलाइट बस अड्डे से बैरियर टू पुलिस चौकी तक पीलीभीत बाइपास का चौड़ीकरण करेगा। इसे आठ लेन का बनाया जाएगा। बीडीए जल्द ही टेंडर प्रकिया शुरू करेगा और इसके बाद सड़क बनाई जाएगी। सड़क बनने के बाद एयरपोर्ट तक आवागमन सुगम होगा। शहरवासियों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
शहर की वीआईपी सड़कों में शुमार पीलीभीत बाइपास के चौड़ीकरण का काम जल्द शुरू होगा। सड़क को छह से आठ लेन करने की योजना बनाई जा रही है, जल्द ही इसे मंजूरी मिल सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत बाईपास को सिक्स लेन करने का ऐलान किया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने तीन सितंबर को 215.18 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के लिए मुख्य अभियंता, लखनऊ को भेज दिया था। इस प्रस्ताव में सड़क के चौड़ीकरण के साथ पुल-पुलियों का निर्माण कार्य शामिल है।
आरसीसी ड्रेन का भी होगा निर्माण
सड़क के दोनों तरफ सीसी इंटरलॉक लगाने और आरसीसी ड्रेन का निर्माण कार्य भी प्रस्तावित है। इसी ड्रेन में बिजली और संचार सेवाओं से संबंधित केबल पड़े रहेंगे। पीडब्ल्यूडी ने दो प्रस्ताव तैयार किए हैं। इसमें एक प्रस्ताव 102 करोड़ का है, जिसमें पोल शिफ्टिंग और पेड़ों की शिफ्टिंग को शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा दूसरा प्रस्ताव 114 करोड़ का है जिसमें डिवाइडर को शिफ्ट करके बीच में लेकर आना है। रोड का काम अब बीडीए करेगा और काम पूरा होने के बाद इस रोड को पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाएगा।