सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Donald Trump invites Colombian president Gustavo Petro to White House after military strike threat Venezuela

Colombia: कोलंबिया पर ट्रंप ने मारी पलटी! पहले दी हमले की धमकी, अब गुस्तावो पेट्रो को बुलाया व्हाइट हाउस

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Thu, 08 Jan 2026 07:57 AM IST
विज्ञापन
सार

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने डोनाल्ड ट्रंप की ओर से संभावित सैन्य कार्रवाई की धमकी पर सख्त प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि देश के लिए जरूरत पड़ी तो वे हथियार उठाने को तैयार हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने पेट्रो और उनके परिवार पर ड्रग तस्करी के आरोप लगाए हैं।

Donald Trump invites Colombian president Gustavo Petro to White House after military strike threat Venezuela
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कोलंबिया को लेकर बदला रुख। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने कोलंबियाई समकक्ष गुस्तावो पेट्रो के बारे में अपना रुख अचानक बदल दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों के बीच एक सौहार्दपूर्ण फोन कॉल हुई थी और उन्होंने दक्षिण अमेरिकी देश के नेता को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था।
Trending Videos


ट्रंप ने बुधवार रात अपनी सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट करते हुए कहा, 'कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो से बात करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी, जिन्होंने ड्रग्स की स्थिति और हमारे बीच हुए अन्य मतभेदों को समझाने के लिए फोन किया था।' 
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रंप ने पेट्रो को दिया व्हाइट हाउस आने का न्योता
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'मुझे उनका फोन और लहजा पसंद आया। मैं निकट भविष्य में उनसे मिलने की उम्मीद करता हूं।' ट्रंप ने कहा कि बैठक व्हाइट हाउस में होगी। यह घटना ट्रंप की ओर से पिछले हफ्ते वेनेजुएला में अमेरिकी अभियान के मद्देनजर यह कहने के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है कि कोलंबिया भी बहुत बीमार है।

ये भी पढ़ें: Colombia: 'फिर हथियार उठाने को तैयार हूं...', ट्रंप की धमकी के बाद कोलंबियाई राष्ट्रपति का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने बयान में गुस्तावो पेट्रो पर कोकीन बनाने और उसे अमेरिका को बेचने का आरोप लगाया था। उन्होंने आगे कहा, 'वह इसे बहुत लंबे समय तक नहीं कर पाएगा, मैं आपको बता दूं।' जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका का हस्तक्षेप संभव है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे तो यह अच्छा लगता है।'

ट्रंप की धमकी पर भड़के थे कोलंबियाई राष्ट्रपति
दोनों नेताओं के बीच कई महीनों से तल्ख टिप्पणियों के जरिए वार-पलटवार होता रहा है। वहीं, वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को पकड़कर न्यूयॉर्क ले जाने पर गुस्तावो पेट्रो ने नाराजगी जताई। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकियों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी।

कोलंबिया के पहले वामपंथी नेता पेट्रो ने एक्स पर एक बयान जारी कर कहा, 'मैंने कसम खाई थी कि मैं फिर कभी हथियार नहीं उठाऊंगा। लेकिन देश के लिए मैं फिर से हथियार उठाऊंगा।' गौरतलब है कि अमेरिका ने पेट्रो और उनके परिवार पर वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं और कोलंबिया को ड्रग युद्ध में अमेरिका के सहयोगी देशों की सूची से हटा दिया गया।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed