सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   Mohammad Nabi a humble zari craftsman became a firm owner by getting involved in the hawala in Bareilly

हवाला का काला धंधा: बरेली में मामूली जरी कारीगर से फर्म का मालिक बना मोहम्मद नबी, खातों में करोड़ों का लेन-देन

अमर उजाला ब्यूरो, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 08 Jan 2026 08:03 AM IST
विज्ञापन
सार

बरेली में भुता थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक आरोपी मोहम्मद नबी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस के मुताबिक नबी छह साल पहले तक जरी कारीगर था। अब वह फर्म का मालिक है। करोड़ों रुपये का सालाना टर्नओवर है। फर्म का अता-पता नहीं है। इससे नबी के हवाला धंधे से जुड़ा होने की आशंका है। 

Mohammad Nabi a humble zari craftsman became a firm owner by getting involved in the hawala in Bareilly
आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने दी जानकारी - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बरेली में छह साल पहले भुता थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर में जरी की कारीगरी करने वाला मोहम्मद नवी अब रहबर इंटरनेशनल फर्म का मालिक है। उसका करोड़ों रुपये का टर्नओवर है, पर माल और फैक्टरी का अता-पता नहीं है। पुलिस की जांच में साफ हुआ है कि सारा धंधा हवाला व धोखाधड़ी के जरिये चमकाया गया है। अब ये लोग गांव की नई पीढ़ी को हवाला के धंधे की लत लगा रहे हैं।

Trending Videos


एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने अपनी टीम से प्राथमिक जांच कराई, उसमें पता लगा है कि साइबर ठगी व हवाला कारोबार के लिए चर्चित रहे फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया से यह धंधा आसपास के गांवों में शिफ्ट हो गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


खाते से हुआ डेढ़ करोड़ रुपये का लेन-देन
भुता का केसरपुर भी इनमें शामिल है। बुधवार को गिरफ्तार हुए आरोपियों का सरगना मोहम्मद नवी इसी गांव से छह साल में तेजी से उभरने वाला शख्स है। वर्ष 2019 में वह खुद जरी कारीगर था और अब रहबर इंटरनेशनल फर्म का मालिक है। उसके खाते से डेढ़ करोड़ रुपयों का लेन-देन हुआ है। खाते में रोज लाखों रुपये आने व जाने का भी ब्योरा मिला है।

नवी के चार भाइयों के अब गांव में चार आलीशान मकान हैं। पुलिस इनकी संपत्तियों का भी आंकलन कर रही है। धंतिया का फरमान इनका रिश्तेदार बताया जा रहा है। ये सभी केसरपुर व आसपास के गांव के लड़कों को झारखंड के जामताड़ा की तर्ज पर ठगी का प्रशिक्षण दे रहे थे और उनकी कमाई खुद के खुलवाए हुए म्यूल खातों में डाल रहे थे।

शाहीन बाग और नोएडा सेक्टर 63 से जुड़े तार
एसपी दक्षिणी ने बताया कि मोहम्मद नवी की फर्म नोएडा में सेक्टर 63 के जिस पते पर संचालित दिखाई गई है, वहां इस तरह की फैक्टरी या फर्म के संचालन का प्रमाण नहीं मिला है। इससे पहले नवी दिल्ली के शाहीन बाग निवासी अफजल के यहां कर्मचारी के रूप में काम कर चुका है। सेक्टर 63 व शाहीन बाग दोनों ही इलाके हवाला धंधे व साइबर ठगी के लिए चर्चा में आते रहे हैं। 

इसलिए अंदेशा है कि इस धंधे के पीछे सुनियोजित षड्यंत्र चल रहा है। एक सवाल के जवाब में एसपी ने स्वीकार किया कि चंद दिनों में रईस हुए लोगों के बारे में विस्तृत जांच कराई जा रही है। यह मामला भविष्य में टेरर फंडिंग से जुड़ा निकल आए तो कोई हैरत की बात नहीं।

बरेली-बदायूं में बरसों पुरानी हैं हवाला की जड़ें
जिले के साथ ही बदायूं के कुछ हिस्सों में हवाला की जड़ें काफी गहरी हैं। बदायूं जिले के बिसौली कोतवाली इलाके के दबतोरी, लक्ष्मीपुर, संग्रामपुर गांवों में कुछ ही बरसों में मजदूर करोड़पति बन चुके हैं। देश के कई राज्यों की पुलिस व एजेंसियां अक्सर यहां जांच करने आती हैं। 

इसके साथ ही बरेली में धंतिया व इससे सटे सीबीगंज के इलाके, भुता के केसरपुर, इज्जत नगर के पीर बहोड़ा का इलाका भी हवाला के लिए चर्चित है। यहां मजदूरों व कमजोर तबके के लोगों के बैंकों में खाते खुलवाने वाले सैकड़ों एजेंट सक्रिय हैं। बैंक स्तर पर इनकी अच्छी सांठगांठ है। कई बार खाता मालिक को पता ही नहीं होता कि उसके खाते का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed