{"_id":"695e56180cadf877b40eb0cc","slug":"passport-court-will-be-held-on-january-10th-in-bareilly-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly: पासपोर्ट अदालत 10 जनवरी को... बिना अपॉइंटमेंट के होगा निस्तारण, जरूरी दस्तावेज के साथ हों उपस्थित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: पासपोर्ट अदालत 10 जनवरी को... बिना अपॉइंटमेंट के होगा निस्तारण, जरूरी दस्तावेज के साथ हों उपस्थित
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 07 Jan 2026 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बरेली की ओर से 10 जनवरी (शनिवार) को पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें बह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक सुनवाई होगी। इस दौरान शामिल होने के लिए किसी भी आवेदक को पूर्व अपॉइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं होगी।
पासपोर्ट सेवा केंद्र, बरेली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बरेली की ओर से 10 जनवरी (शनिवार) को पासपोर्ट अदालत का आयोजन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, बरेली के द्वितीय तल पर स्थित विकासज्योति व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, बीडीए कार्यालय के समीप, प्रियदर्शिनी नगर में किया जाएगा। इसमें आवेदकों की शिकायतों और लंबित मामलों का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास रहेगा। इस दौरान शामिल होने के लिए किसी भी आवेदक को पूर्व अपॉइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदक सीधे निर्धारित समय के अंदर कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या रख सकते हैं।
Trending Videos
हालांकि, कार्यालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि सभी आवेदक अपने पासपोर्ट आवेदन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ ही उपस्थित हों। वहीं, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, बरेली के तहत आने वाले पासपोर्ट सेवा केंद्र बरेली और सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्रों में बढ़ती अपॉइंटमेंट मांग को देखते हुए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 10 जनवरी को पासपोर्ट सेवा केंद्र बरेली व सभी पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह खुले रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष व्यवस्था के अंतर्गत कुल 1400 ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं। इनमें पासपोर्ट सेवा केंद्र, बरेली के लिए 800, पीओपीएसके बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर और नगीना के लिए 90-90, जबकि पीओपीएसके अमरोहा, बदायूं और शाहजहांपुर के लिए 50-50 अपॉइंटमेंट शामिल हैं। ये सभी अपॉइंटमेंट पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की संख्या में भी 100 की बढ़ोतरी की गई है। पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक आवेदक समय रहते ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।