{"_id":"6960983ce0b17247630ae36c","slug":"a-student-guarding-a-wheat-field-was-killed-in-a-bull-attack-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Budaun: गेहूं की रखवाली कर रहे छात्र पर सांड ने किया हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम; परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Budaun: गेहूं की रखवाली कर रहे छात्र पर सांड ने किया हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम; परिजनों में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, बदायूं
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:25 AM IST
विज्ञापन
सार
जानकारी के अनुसार गांव बमनी में बीते दिनों छुट्टा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार एक सांड का व्यवहार असामान्य हो गया था, जो खेतों में रखवाली कर रहे लोगों पर अचानक हमला कर रहा था।
Budaun News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बदायूं में थाना अलापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बमनी में एक छुट्टा सांड के हमले में एक किशोर छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर खराब हाल है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बमनी में बीते दिनों छुट्टा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार एक सांड का व्यवहार असामान्य हो गया था, जो खेतों में रखवाली कर रहे लोगों पर अचानक हमला कर रहा था। इसी दौरान बीती रात गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे लोगों पर सांड ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमले में राजू पुत्र ओमपाल (उम्र करीब 15 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल बदायूं लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में भी हालत में सुधार न होने पर उसे अलीगढ़ रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान राजू ने दम तोड़ दिया। राजू कक्षा 9 का छात्र था और परिवार की उम्मीदों का सहारा माना जाता था। उसकी मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजन बेसुध हैं और घर में कोहराम मचा हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से छुट्टा गौवंश खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला संचालन के दावे किए जा रहे हैं, इसके बावजूद आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है और मांग की है कि क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा सांडों को तत्काल पकड़ा जाए तथा गौशालाओं की व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।