{"_id":"6960f5f9c7932478c8004662","slug":"mother-and-daughter-killed-after-being-hit-by-tractor-trolley-in-bareilly-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बरेली में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पहले बच्ची फिर मां को कुचला, दोनों की मौत; थाने पहुंची भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बरेली में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पहले बच्ची फिर मां को कुचला, दोनों की मौत; थाने पहुंची भीड़
अमर उजाला नेटवर्क, बरेली
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 09 Jan 2026 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Bareilly Road Accident: बरेली में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां बालू के अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक ने सामने आई बच्ची की मां को भी ट्रैक्टर से कुचल दिया। महिला की भी मौत हो गई।
ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मां-बेटी की मौत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के सहजनपुर गांव में बालू के अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने शुक्रवार दोपहर चार साल की बच्ची श्वेता को कुचल दिया। पुष्पा देवी ने बेटी श्वेता को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी कुचलते हुए चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगा ले गया। घटना के विरोध में ग्रामीण एकजुट होकर बिथरी थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उनको शांत कराया।
Trending Videos
सहजनपुर निवासी पुष्पा (38) अपने घर का कूड़ा डालने गांव की सड़क के किनारे जा रहीं थीं। परिजनों के मुताबिक, पुष्पा के साथ श्वेता भी थी। अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से श्वेता को टक्कर मार दी। इससे वह ट्रॉली के पहिये के नीचे आ गई। बेटी की चीख सुनकर मां पुष्पा का ध्यान उधर गया तो वह उसे बचाने दौड़ीं। तब चालक ने ट्रैक्टर लेकर भागने की कोशिश की। इससे पुष्पा भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं। उन्हें भी कुचलकर ड्राइवर वहां से ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। पुलिस व परिजन दोनों को बिथरी सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सीपी शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भागने की कोशिश में चालक ने ले ली एक और जान
सहजनपुर में बच्ची और उसकी मां को कुचलकर भागने वाला ट्रैक्टर चालक नशे में बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन वह ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकला। गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर गुस्सा जताया। पुष्पा के पति रामेश्वर मजदूरी करते हैं। पुष्पा के चार बच्चों में श्वेता अकेली बेटी थी। परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक ने स्थानीय खनन माफिया को अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली ठेके पर दे रखी है।
हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीण
- फोटो : अमर उजाला
मालिक का बेटा ही ट्रैक्टर चला रहा था। पहले उसने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए श्वेता को कुचल दिया। फिर भागने के चक्कर में ट्रैक्टर मोड़ा तो बच्ची की मां को भी कुचल दिया। ग्रामीणों ने बताया कि खनन माफिया के साथी पिता-पुत्र दबंग किस्म के हैं। आरोप लगाया कि चालक ने नशा कर रखा था।
दिन-रात सड़क को रौंद रहे ओवरलोड वाहन
गांव निवासी गुड्डू, रामनिवास, थानेस्वर समेत अन्य ने बताया कि सहजनपुर सहित मेहतरपुर करोड़, बहगुलपुर, खजुरिया समेत कई गांवों में अवैध खनन हो रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद यहां कोई अधिकारी कार्रवाई करने नहीं आया। कुछ दिन पहले एसडीएम आए थे तो महज एक-दो घंटे के लिए खनन पर लगाम लगा दी गई। इसके बाद स्थिति पहले जैसे हो गई। इससे सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं। कई जगह सड़क ही गायब हो गई है।
दिन-रात सड़क को रौंद रहे ओवरलोड वाहन
गांव निवासी गुड्डू, रामनिवास, थानेस्वर समेत अन्य ने बताया कि सहजनपुर सहित मेहतरपुर करोड़, बहगुलपुर, खजुरिया समेत कई गांवों में अवैध खनन हो रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद यहां कोई अधिकारी कार्रवाई करने नहीं आया। कुछ दिन पहले एसडीएम आए थे तो महज एक-दो घंटे के लिए खनन पर लगाम लगा दी गई। इसके बाद स्थिति पहले जैसे हो गई। इससे सड़कों में गहरे गड्ढे हो गए हैं। कई जगह सड़क ही गायब हो गई है।