{"_id":"685b92fbbce0a3a22902dc7d","slug":"a-girl-from-korba-was-misdeed-and-murdered-in-singrauli-2025-06-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा की युवती से सिंगरौली में दुष्कर्म के बाद हत्या: परिजनों के पुलिस पर गंभीर आरोप, सड़क पर शव रख लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा की युवती से सिंगरौली में दुष्कर्म के बाद हत्या: परिजनों के पुलिस पर गंभीर आरोप, सड़क पर शव रख लगाया जाम
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 25 Jun 2025 11:41 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतका के परिजनों ने मध्य प्रदेश पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि वे जब मोरवा थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप को दर्ज करने से इनकार कर दिया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोप है कि शव तीन दिनों से मोरवा के एक अस्पताल के बाहर रखा हुआ था। स्थानीय डॉक्टरों ने शव का पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया। इसके बाद शव को रीवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

Trending Videos
मृतका के परिजनों ने मध्य प्रदेश पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। मृतका के परिजनों ने मध्य प्रदेश पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि वे जब मोरवा थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप को दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा पुलिस पर यह भी आरोप है कि पुलिस मृतका के परिजनों को थाने से भगा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चार दिन बीत जाने के बावजूद न तो पोस्टमॉर्टम हुआ और न ही मामले में कोई ठोस कार्रवाई हुई। परिवार ने इस मामले में त्वरित जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मोरवा थाना पुलिस ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। दूसरी ओर, रीवा मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। इस घटना ने क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
परिजन एमपी से शव को लेकर कोरबा अपने गांव पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। वहीं, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए लोगों को समझने का प्रयास किया।
दोबारा पीएम कराने की मांग
परिजन लाश लेकर एसपी ऑफिस के बाहर आ गए हैं जहां पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है परिजनों की मांग है कि कोरबा पुलिस फिर से पीएम कारण वही आरोपियों को एमपी पुलिस से बात कर गिरफ्तारी करें