सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   A young man died of electrocution while attempting to steal cables at the Kusumunda mine in Korba

कोरबा: कुसमुंडा खदान में केबल चोरी के प्रयास में युवक की करंट से मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: Digvijay Singh Updated Sat, 10 Jan 2026 06:20 PM IST
विज्ञापन
सार

कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के एसईसीएल कुसमुंडा खदान में एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। शिनाख्त होने पर मृतक की पहचान 36 वर्षीय टेकराम उर्फ लखेश्वर सतनामी के रूप में हुई। 

A young man died of electrocution while attempting to steal cables at the Kusumunda mine in Korba
युवक की करंट से मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के एसईसीएल कुसमुंडा खदान में एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। शिनाख्त होने पर मृतक की पहचान 36 वर्षीय टेकराम उर्फ लखेश्वर सतनामी के रूप में हुई। यह घटना केबल चोरी के प्रयास के दौरान शॉर्ट सर्किट से करंट लगने से हुई बताई जा रही है। हालांकि, मृतक के पिता ने इस मामले में साजिश और हत्या की आशंका जताई है।

Trending Videos


घटना का विवरण और परिजनों के आरोप
मृतक के पिता दुजाराम कुर्रे ने बताया कि उनका बेटा लखेश्वर, जिसे बाबूलाल नामक व्यक्ति पिकनिक के बहाने पिछले शनिवार को घर से ले गया था। इसके बाद से वह लापता था। पुलिस द्वारा सूचित किए जाने पर जब वे अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे का शव देखा। दुजाराम कुर्रे का आरोप है कि उसके बेटे को साथियों ने केबल चोरी के लिए उकसाया और उसे केबल पर धकेल दिया, जिससे यह अनहोनी हुई। उनका मानना है कि इस घटना के पीछे कोई साजिश रची गई है। मृतक के छोटे भाई रामेश्वर ने भी इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस की जांच और हिरासत में लिए गए लोग
पिता दुजाराम कुर्रे के अनुसार, लखेश्वर की मोटरसाइकिल भी लापता है और उसकी टीवी बाबूलाल के पास रखी हुई है। इस संबंध में कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि कुसमुंडा खदान में केबल चोरी करने गए टेकराम की बिजली की चपेट में आने से मौत होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 10 लोग खदान में चोरी करने गए थे। पुलिस अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गहनता से जांच की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed