{"_id":"69628507e9e577746d02d513","slug":"korba-railway-station-second-entry-closed-by-railways-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: कोरबा रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री को किया बंद, यात्रियों में मचा हड़कप; लगा दिया ये बोर्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: कोरबा रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री को किया बंद, यात्रियों में मचा हड़कप; लगा दिया ये बोर्ड
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा रेलवे स्टेशन की सेकंड एंट्री (दूसरा प्रवेश द्वार) शनिवार शाम को अचानक बंद कर दिया गया। फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर मरम्मत कार्य का बोर्ड लगाकर रास्ता सील कर दिया गया।
कोरबा रेलवे स्टेशन पर सेकंड एंट्री बंद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री को रेलवे ने बंद कर दिया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फुट ओवर ब्रिज के प्रवेश द्वार सीढ़ी पर मरम्मत कार्य जारी होने का बोर्ड लगाया गया है, जिसके कारण लोगों में आक्रोश है। यह निर्णय शनिवार शाम लगभग 4 बजे लिया गया।
Trending Videos
फुट ओवर ब्रिज को ट्रेलर ने मारी टक्कर
सेकंड एंट्री के वाहन स्टैंड में तैनात कर्मचारी रवि प्रकाश सारथी ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज के नीचे कोयला साइडिंग में चलने वाली गाड़ियों ने ब्रिज को ठोकर मार दी थी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने इस रास्ते को बंद कर दिया। सुरक्षा के लिए फुट ओवर ब्रिज के नीचे लोहे के एंगल लगा दिए गए हैं ताकि कोई गलती से नीचे से न गुजरे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों को हो रही है दिक्कत
रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री पर SECL का कोयला साइडिंग होने के कारण कोयला लोडिंग में भी परेशानी आ सकती है। बुधवारी निवासी यात्री सुमित महंत ने बताया कि उन्हें बिलासपुर जाना था, लेकिन सेकंड एंट्री बंद होने से उनकी ट्रेन छूट गई और उन्हें वापस घर लौटना पड़ा। इसी तरह, SECL निवासी अतुल यादव को अपने रायपुर से आए परिजनों को लेने के लिए कई किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ी। कई यात्री जान जोखिम में डालकर ओवरब्रिज चढ़कर स्टेशन जा रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
बार-बार हो रही है घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब फुट ओवर ब्रिज को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रेलवे ने किसी बड़े हादसे से बचने के लिए स्थिति की गंभीरता को समझते हुए यह कदम उठाया है। ऑटो सवार और यात्रियों के परिजन, जिन्हें सेकंड एंट्री बंद होने की जानकारी नहीं थी, उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब तक मरम्मत कार्य चलेगा, तब तक सेकंड एंट्री बंद रहेगा और वाहन स्टैंड पर खड़े वाहनों को पर्ची दिखाकर ही ले जाया जा सकेगा।
कोरबा एआरएम उत्कर्ष गौरव ने बताया कि सेकंड एंट्री में कुछ टीले ऊपर निकल आए थे, जिससे किसी घटना की आशंका थी। यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।