{"_id":"695685fd726373b5ea0d33f1","slug":"korba-road-safety-month-begins-and-lost-mobile-phones-returned-on-new-year-day-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: सड़क सुरक्षा माह का आगाज, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना; नए साल पर गुम हुए लोगों के मोबाइल लौटाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: सड़क सुरक्षा माह का आगाज, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना; नए साल पर गुम हुए लोगों के मोबाइल लौटाए
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 01 Jan 2026 08:04 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा जिले में सड़क सुरक्षा माह और महिला सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाएंगे। वर्ष 2026 के प्रथम दिवस में जिला पुलिस कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सड़क सुरक्षा माह का आगाज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नव वर्ष 2026 के प्रथम दिन, जिला पुलिस कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा माह और महिला सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, महापौर संजू देवी राजपूत, कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क हादसों को रोकना है।
Trending Videos
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि सड़कों पर आवागमन के दौरान होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए नियमों की जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सड़क सुरक्षा माह और महिला सुरक्षा सप्ताह को एक अच्छी पहल बताया और कहा कि इससे कार्यों को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि पूरे माह जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान, अतिथियों ने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट बांटे। साथ ही, पुलिस ने पिछले दिनों चोरी हुए या गुम हुए लगभग 50 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया। मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरों पर खुशी दिखी और उन्होंने पुलिस विभाग का धन्यवाद किया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि साइबर सेल की मदद से इन मोबाइलों को ढूंढा गया है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक माह तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सड़क सुरक्षा के साथ-साथ महिला सुरक्षा की स्थिति को और भी मजबूत करने के प्रयासों पर जोर दिया गया। इस शुभारंभ कार्यक्रम में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन सहित प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तथा सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह पहल सुरक्षित यातायात और सशक्त महिला सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।