{"_id":"6957ba98bf98feec5706db62","slug":"six-accused-arrested-in-case-of-assault-and-robbery-in-korba-transport-nagar-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: ट्रांसपोर्टर से हथियार के बल पर लूट, कुछ घंटों में छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: ट्रांसपोर्टर से हथियार के बल पर लूट, कुछ घंटों में छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: राहुल तिवारी
Updated Fri, 02 Jan 2026 06:01 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डेंगुरनाला के पास ट्रांसपोर्टर अखिलेश सिंह पर हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। फॉर्च्यूनर में तोड़फोड़ कर चाकू की नोक पर पर्स व सामान लूट लिया गया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में छह आरोपियों को पकड़ा, जिनमें तीन नाबालिग हैं।
गिरफ्तार आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डेंगुरनाला के पास गुरुवार की रात हथियारबंद लोगों ने ट्रांसपोर्टर अखिलेश सिंह पर हमला कर दिया। उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी में तोड़फोड़ करने के बाद चाकू की नोक पर उनसे मारपीट की गई और पर्स सहित अन्य कीमती सामान लूट लिए गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और कुछ ही घंटों के भीतर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूटे गए पैसे और हथियार भी जब्त किए गए हैं।
नशे में धुत थे आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी नशे की हालत में थे। ये आरोपी पहले भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अखिलेश सिंह के साथ हुई इस वारदात के बाद पूरा मामला सामने आया। पकड़े गए आरोपियों में सोनमणि बंजारे (18), एकलव्य राव उर्फ सानू (18) और गौतम साहू (30) शामिल हैं, जो दोस्त हैं। साथ ही तीन नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। तीनों आरोपी शराब के नशे में थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चाकू, डंडा और बेल्ट जैसे हथियार भी बरामद किए हैं।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मिले परिणाम
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि ट्रांसपोर्टर अखिलेश सिंह की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें तीन अपचारी बालक हैं, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के हवाले किया जाएगा, जबकि तीन बालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना के बाद तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली।
Trending Videos
नशे में धुत थे आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी नशे की हालत में थे। ये आरोपी पहले भी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अखिलेश सिंह के साथ हुई इस वारदात के बाद पूरा मामला सामने आया। पकड़े गए आरोपियों में सोनमणि बंजारे (18), एकलव्य राव उर्फ सानू (18) और गौतम साहू (30) शामिल हैं, जो दोस्त हैं। साथ ही तीन नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। तीनों आरोपी शराब के नशे में थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चाकू, डंडा और बेल्ट जैसे हथियार भी बरामद किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मिले परिणाम
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि ट्रांसपोर्टर अखिलेश सिंह की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को पकड़ा गया है। इनमें तीन अपचारी बालक हैं, जिन्हें किशोर न्याय बोर्ड के हवाले किया जाएगा, जबकि तीन बालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना के बाद तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली।