नव वर्ष पर आस्था का सैलाब: कोरबा में सर्वमंगला देवी के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
छत्तीसगढ़ के कोरबा में नए साल 2026 की शुरुआत धार्मिक उत्साह के साथ हुई। हसदेव नदी तट पर स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में सुबह से ही पट खुलते ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। ठंड के बावजूद लोग वर्ष की मंगल कामना लेकर पूजा-अर्चना करने पहुंचे।
विस्तार
मंदिर के प्रबंधक मयंक पांडे ने बताया कि नए वर्ष पर उत्साह ज्यादा होता है, इसलिए काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए समय पर मंदिर के पट खोल दिए गए थे। ओवर ब्रिज नीचे तक भक्तों की भीड़ देखने को मिली। जहां लोग कतारबद्ध लाइन में खड़े होकर मंदिर के अंदर दर्शन करने लगे हुए थे।
आस्था का संगम और मंदिरों में भक्तों का सैलाब
मां सर्वमंगला मंदिर के प्रबंधक मयंक पांडे ने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर लोगों का उत्साह अधिक होता है, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के प्रवेश द्वार से लेकर ओवर ब्रिज तक भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जिन्होंने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह आस्था स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ इस बात को दर्शाती है कि वे वर्ष की शुरुआत शुभ मानते हैं। शहर के कोसाबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर, एसईसीएल स्थित शिव मंदिर, हेलीपैड स्थित हनुमान मंदिर सहित अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। बड़े-बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक, सभी नारियल, अगरबत्ती, लड्डू और फल लेकर ईश्वर के दर्शन के लिए पहुंचे।