{"_id":"69574dc66ff1b7dc510704ce","slug":"korba-police-undergo-transfers-several-station-house-officers-replaced-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Korba News: नव वर्ष पर कोरबा पुलिस में बड़ा फेरबदल, चार थाना प्रभारी, दो एसआई और तीन एएसआई का तबादला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba News: नव वर्ष पर कोरबा पुलिस में बड़ा फेरबदल, चार थाना प्रभारी, दो एसआई और तीन एएसआई का तबादला
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 02 Jan 2026 10:17 AM IST
विज्ञापन
तबादला आदेश
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
नव वर्ष के आगमन के साथ ही कोरबा पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने साल के पहले दिन 4 थाना प्रभारियों, 2 उप निरीक्षकों (एसआई) और 3 सहायक उप निरीक्षकों (एएसआई) के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल का उद्देश्य कानून व्यवस्था में कसावट लाना और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना बताया जा रहा है।
Trending Videos
इस तबादला सूची के अनुसार, कई महत्वपूर्ण थाना प्रभारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। युवराज तिवारी को बालको थाना का प्रभारी बनाया गया है, जबकि मृत्युंजय पांडे को कुसमुंडा थाना की कमान सौंपी गई है। इसी तरह, आशीष कुमार सिंह अब करतला थाना का नेतृत्व करेंगे और प्रमोद कुमार डडसेना को हरदीबाजार थाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, दो उप निरीक्षकों और तीन सहायक उप निरीक्षकों को भी नए पदों पर कार्यभार संभालने के लिए निर्देशित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन