{"_id":"6964a4b536a1c288af057237","slug":"large-scale-special-sanitation-drive-was-conducted-in-rani-jharia-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"पर्यटन स्थल को रखें साफ: रानी झरिया में वन विभाग ने चलाया सफाई अभियान, ग्रामीणों के साथ बैठक में लिया ये फैसला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पर्यटन स्थल को रखें साफ: रानी झरिया में वन विभाग ने चलाया सफाई अभियान, ग्रामीणों के साथ बैठक में लिया ये फैसला
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:12 PM IST
विज्ञापन
सार
जिले के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं। सतरेगा, बुका, नकिया, झोराघाट, गहनियां, खेतार, केंदई, कॉफी प्वाइंट, टाइगर प्वाइंट, देवपहरी जैसे कई खूबसूरत प्राकृतिक स्थल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। इन्हीं में एक अत्यंत रमणीय स्थल रानी झरिया भी शामिल है।
रानी झरिया में स्वच्छता अभियान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के प्राकृतिक पर्यटन स्थल, जिनमें रानी झरिया भी शामिल है, प्रतिदिन हजारों पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। इन रमणीय स्थलों की स्वच्छता बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी है।
Trending Videos
इसी उद्देश्य से, वनमण्डलाधिकारी प्रेमलता यादव के निर्देशानुसार, एसडीओ आशीष खेलवार के मार्गदर्शन में बालकों वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार ने नोवा नेचर वेल्फेयर सोसाइटी और स्थानीय ग्रामीण समितियों के सहयोग से रानी झरिया में एक बड़े पैमाने पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वच्छता अभियान और जन-जागरूकता इस अभियान के तहत पूरे क्षेत्र में व्यापक सफाई कार्य किया गया। सफाई के बाद, समिति और ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें रानी झरिया को भविष्य में स्वच्छ बनाए रखने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम के अंत में, अजगरबहार और मखुरपानी क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की गई, जिससे वे बेहद प्रसन्न नजर आए।
वन विभाग ने इस अवसर पर सभी पर्यटकों से प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखने की नैतिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की। विभाग ने आग्रह किया कि गंदगी फैलाकर प्राकृतिक धरोहर को नष्ट न करें, बल्कि उसे संजोकर रखें। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज में स्वच्छता और प्रकृति के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देगा।
पिकनिक स्पॉट पर लोगों से यह भी अपील की गई कि वे गंदगी न फैलाएं, शराब पीकर बोतलें न फेंके, और पिकनिक मनाने के बाद उस स्थान की सफाई अवश्य करें। इस कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और नोवा नेचर रेस्क्यू टीम के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।