{"_id":"69638f01070d94b9c305d6dc","slug":"a-trailer-damaged-21-electricity-poles-one-after-another-plunging-three-villages-into-darkness-in-korba-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा : ट्रेलर ने एक के बाद एक 21 बिजली खंभों को किया क्षतिग्रस्त, तीन गांव में छाया अंधेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा : ट्रेलर ने एक के बाद एक 21 बिजली खंभों को किया क्षतिग्रस्त, तीन गांव में छाया अंधेरा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:22 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा नगर निगम इलाके के दादर ढेलवाडीह मुख्य मार्ग पर शनिवार की आधी रात राखड परिवहन में लगी ट्रेलर वाहन का कहर देखने को मिला।
खंभों को किया क्षतिग्रस्त
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा नगर निगम इलाके के दादर ढेलवाडीह मुख्य मार्ग पर शनिवार की आधी रात राखड परिवहन में लगी ट्रेलर वाहन का कहर देखने को मिला जहाँ तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने विधुत प्रवाह लगभग एक बाद एक 21 बिजली के खम्भे को क्षतिग्रस्त करते पेड़ो को नुकसान पहुचाया।इस घटना के बाद दादर, ढेलवाडीह,रापाखर्रा में विधुत सप्लाई बन्द हो गया और हड़कप मच गया।
Trending Videos
ढेलवाडीह निवासी राधेराव कश्यप ने बताया कि रात 2 बजे लगभग वो अपने कमरे में सो।रहा था अचानक से जो शार्टसर्किट होने की आवाज आई जिसे सुनकर बाहर निकला तो बाहर सड़क का मंजर ही अलग था सड़को पर विधुततार बिखरा पड़ा था खम्भे टूटे हुए थे वही सड़क किनारे पेड़ टूट कर सड़क पर आ गए थे ट्रेलर वाहन तेजी से भागते हुए आगे निकल गया।गांव वाले अब एक बाद एक घर से निकलने लगे और ट्रेलर वाहन चालक को गांव से आगे पकड़ा गया और उसे मानिकपुर चौकी पुलिस के हवाले किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण आनन्द तिर्की ने बताया कि ट्रेलर वाहन चालक की बड़ी लापरवाही है गाड़ी का बूम उठा कर बिजली खम्भे को गाड़ी मारते हुए निकला जहा विधुत केबल गाड़ी में फंस गया गाड़ी आगे भागते गया और खंभे टूटते गया लगभग 21 बिजली के खम्भे टूटे होंगे।ये तो रात था अगर दिन होता तो नजाने क्या अर्थ हो जाता। ग्रामीण सियाराम ने बताया कि इस घटना में तीन गांव में अंधेरा छा गया और ग्रमीणो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से घटना घटी है वो राखड डंप कर आधी रात जल्दीबाजी में भाग रहा था लेकिन चालक ने डाली को नीचे गिराना भूल गया और घटना सामने आई। ग्रामीणो का आरोप है कि ढेलवाडीह,दादर,नकटीखार मार्ग पर भारी वाहनों का दबाव ज्यादा है इस मार्ग पर छोटे से लेकर बड़े वाहन रफ्तार भर रहे हैं।राखड से भरी वाहन दिन रात सड़क पर दौड़ रही है जो नियमो को और जिला प्रसासन को ठेंगा दिखा रही है कई बार शिकायत के बाद भी सबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मेहरबान है।
राखड गाड़ी गांव और आसपास इलाके में राखड पाट रही है जो नियमो के विरुद्ध है।कोई नियम कायदे नही है ग्रामीण परेशान है। इस मामले में मानिकपुर चौकी पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन वहान को जब्त करने की बजाय उसे जंगल के खड़ा कर रखा है।