{"_id":"697dfe21d8ef2b3a99005ddb","slug":"reling-chori-me-paanch-aaropi-ab-tak-17-ki-pakde-gye-korba-news-c-1-1-noi1487-3899057-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: नहर पुल की रेलिंग चोरी का मामला, दस आरोपी न्यायिक हिरासत में, सात दुकानें सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: नहर पुल की रेलिंग चोरी का मामला, दस आरोपी न्यायिक हिरासत में, सात दुकानें सील
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 07:08 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में 17 जनवरी 2026 की दरमियानी रात रशियन हॉस्टल के पास नहर पुल से लोहे की रेलिंग चोरी होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
korba
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में 17 जनवरी 2026 की दरमियानी रात रशियन हॉस्टल के पास नहर पुल से लोहे की रेलिंग चोरी होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सीएसईबी चौकी में अपराध क्रमांक 53/2026, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी। पूर्व में गिरफ्तार 10 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Trending Videos
नई गिरफ्तारियां और न्यायिक रिमांड
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं, जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए वयस्क आरोपियों में मनोज कुमार पंडित उर्फ बमजी (42) निवासी सिवान (बिहार), राजीव कुमार सिंह (34), संदीप महत (22), शिवनारायण सागर उर्फ शिवा (42) और आदित्य यादव उर्फ आदि (19) शामिल हैं। इन सभी को विधिवत कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवैध कबाड़ कारोबार पर शिकंजा
पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए सात दुकानों को सील कर दिया है। यह कार्रवाई चोरी की गई सामग्री को खपाने के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से की गई है। मामले में मोहम्मद असलम और मुकेश साहू पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित किया था। इनमें से असलम को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुकेश साहू अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और उसे जिला बदर करने के लिए जिला प्रशासन को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। इस अभियान से अवैध कबाड़ के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
