{"_id":"697c810b240a50cb9e01e1b6","slug":"dhaan-kharudi-ki-tithi-bdhaane-kiya-gya-chakkajaam-korba-news-c-1-1-noi1487-3895040-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: हरदीबाजार में कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों की धान खरीदी तिथि बढ़ाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: हरदीबाजार में कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों की धान खरीदी तिथि बढ़ाने की मांग
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 04:49 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर हरदीबाजार में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन और सांकेतिक चक्का जाम किया गया।
korba
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर हरदीबाजार में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन और सांकेतिक चक्का जाम किया गया। यह आयोजन मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत किया गया। प्रदर्शनकारियों ने किसानों की धान खरीदी की निर्धारित तिथि को बढ़ाए जाने की मांग की।
Trending Videos
किसानों की समस्याओं पर जताई चिंता
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने मांग की कि धान खरीदी की वर्तमान तिथि को आगे बढ़ाया जाए, क्योंकि कई किसान अब तक अपना धान नहीं बेच पाए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के सरकारी कर्मचारी किसानों के धान को खराब बताकर खरीदने से इनकार कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एकजुट प्रदर्शन
महिला कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष प्रभासिंह तंवर ने बताया कि आज के प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और ग्रामीण एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि यह एकदिवसीय कार्यक्रम सफल रहा। इस चक्का जाम और प्रदर्शन के दौरान हरदीबाजार थाना पुलिस भी मौके पर तैनात रही ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रदर्शन में पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष कौशल श्रीवास, चंद्रहास राठौर और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।