{"_id":"697c8c25b677684f6a0b5448","slug":"yuva-morcha-bhajpa-jila-adhaysh-vibhav-aaur-monti-jilaa-mahmantri-korba-news-c-1-1-noi1487-3895127-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा : भाजपा युवा मोर्चा को नई दिशा, वैभव शर्मा जिलाध्यक्ष और मोंटी पटेल बने जिला महामंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा : भाजपा युवा मोर्चा को नई दिशा, वैभव शर्मा जिलाध्यक्ष और मोंटी पटेल बने जिला महामंत्री
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: कोरबा ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला कोरबा में संगठन को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पार्टी नेतृत्व ने वैभव शर्मा को जिला जिलाध्यक्ष और मोंटी पटेल को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।
korba
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला कोरबा में संगठन को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पार्टी नेतृत्व ने वैभव शर्मा को जिला जिलाध्यक्ष और मोंटी पटेल को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। इस घोषणा से जिलेभर के युवा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है, जो संगठन के विस्तार और जनसेवा कार्यों को नई गति देने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
Trending Videos
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष वैभव शर्मा लंबे समय से युवा मोर्चा में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने संगठनात्मक कार्यों, जनसंपर्क अभियानों और युवाओं को भाजपा की विचारधारा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं, जिला महामंत्री बनाए गए मोंटी पटेल भी संगठन के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं। उन्होंने निरंतर परिश्रम और सक्रियता से पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नई नियुक्तियों से कार्यकर्ताओं में उमंग
यह नियुक्ति घोषणा भारतीय जनता पार्टी के टीपी नगर स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी सहित वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। नाम घोषणा के बाद सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। भाजपा एवं युवा मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने दोनों नवनियुक्त नेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
राष्ट्रनिर्माण और जनसेवा पर जोर
कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया है कि वैभव शर्मा और मोंटी पटेल के नेतृत्व में युवा मोर्चा जिला कोरबा में युवाओं को संगठित कर राष्ट्रनिर्माण, संगठन विस्तार और जनसेवा के कार्यों को नई गति प्रदान करेगा। यह नियुक्ति पार्टी के भीतर युवाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ाने और उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद के लिए कई नामों पर विचार किया जा रहा था, लेकिन वैभव शर्मा के नाम की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर भी नई टीम को बधाई देने का सिलसिला जारी है।

korba