{"_id":"694a5b73ff4ee76bdb0fe21d","slug":"strict-action-against-illegal-paddy-in-chhattisgarh-48-sacks-of-illegal-paddy-seized-2025-12-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर सख्ती: कोरबा में जिला प्रशासन की टीम का छापा, 48 कट्टे जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़ में अवैध धान पर सख्ती: कोरबा में जिला प्रशासन की टीम का छापा, 48 कट्टे जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:38 PM IST
सार
धान मंडी में खराब धान बेचने की कोशिश की जा रही थी। तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने धान की खरीदी रोकी है। 129 क्विंटल धान कोरबा तहसीलदार ने मौके पर जांच कर वापस लौटाया है।
विज्ञापन
जिला प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी में।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा जिले में धान खरीदी जोरो-शोरों पर चल रही है। ऐसे में अवैध धान खरीदी रोकने और वैध किसानों के धान खरीदने प्रशासनिक अमला निरंतर कार्य कर रहा है। दादरखुर्द धान खरीदी केंद्र में धान बेचने लेकर पहुंचे किसान का 129 क्विंटल धान कोरबा तहसीलदार ने मौके पर जांच कर वापस लौटा दिया और किसान पाल सिंह डहरिया को सख्त हिदायत दी गई कि इस प्रकार का खराब धान लेकर नहीं आएं। साफ धान बेचने लेकर आए।
Trending Videos
तहसीलदार ने मौके मुआयना पर धान खरीदी केंद्र में किसी प्रकार की अनियमितता या किसानों को असुविधा नहीं हो रही और खरीदी पूर्ण पारदर्शिता के साथ होना बताया है। 129 क्विंटल धान वापसी और किसान पाल सिंह डहरिया के घर भौतिक सत्यापन कर संशोधन कर दुबारा टोकन जारी किया जायेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि अवैध धान की खरीदी बिक्री पर रोक लगाने जिला प्रशसन सख्त नजर आ रही है। जिले में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार नजर रखे हुए हैं। इससे पहले भी जिला प्रशासन ने अवैध धान खरीदी और भंडारण पर रोक लगाते हुए कार्रवाई कर चुकी है।
वहीं बिंझरा समिति के नोडल अधिकारी दीपक सिंह द्वारा ग्राम भांवर के पास छोटा पीकप वाहन में अवैध रूप से धान परिवहन करते हुए 48 कट्टी धान जब्त किया गया था। जब्त धान को संबंधित वाहन सहित भांवर सरपंच के सुपुर्द रखा गया था।
विधिवत कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार एवं सहायक खाद्य अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा द्वारा उक्त जब्त धान को थाना बांगो के सुपुर्द किया गया। जांच के दौरान ग्राम बिंझरा निवासी शंभूशरण सिंह द्वारा 48 कट्टी धान को अपना बताया गया। स्वामी हक की भूमि के अनुसार, धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें 140 कट्टी के विरुद्ध केवल 132 कट्टी धान पाया गया। इसके अतिरिक्त, जब्त 48 कट्टी धान के संबंध में संबंधित व्यक्ति द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। मामले में नियमानुसार, आगे की कार्रवाई की जा रही है।