{"_id":"690afeb965aa45b7750b3429","slug":"three-friends-went-to-bathe-in-the-hasdeo-river-one-drowned-in-korba-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: हसदेव नदी में नहाने गए थे तीन दोस्त, एक की डूबने से हुई मौत, जानकारी होते ही परिवार में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: हसदेव नदी में नहाने गए थे तीन दोस्त, एक की डूबने से हुई मौत, जानकारी होते ही परिवार में पसरा मातम
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 05 Nov 2025 01:46 PM IST
सार
कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती करण घाट के पर पुरानी बस्ती ब्राह्मण मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय निखिल जायसवाल अपने दो दोस्तों के साथ स्नान करने सुबह के वक्त आए हुए थे।
विज्ञापन
हसदेव नदी में डूबने से एक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती करण घाट के पर पुरानी बस्ती ब्राह्मण मोहल्ला निवासी 12 वर्षीय निखिल जायसवाल अपने दो दोस्तों के साथ स्नान करने सुबह के वक्त आए हुए थे जहां 12 वर्षीय निखिल अपने दो दोस्तों के साथ नहा रहा था अचानक गहरे पानी में समा जाने के कारण वह डूब गया इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया बाकी दो दोस्त दौड़ते हुए मौके से भाग कर घर पहुंचने के बाद घटनाक्रम की जानकारी उसके परिजनों को दिये।
Trending Videos
हंसते नदी पर पहले से ही काफी संख्या में लोग सुबह से ही कार्तिक स्नान करने आए हुए थे जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और डूबे हुए बच्चे की तलाश शुरू की। वहीं इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंच घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए नगर सेवा की रेस्कयू टीम को मौके पर बुलाने सूचना दी गई। उसके रेस्कयू करने से पहले ही बस्ती वासियों के द्वारा रेस्क्यूबकर शव बरामद किया। कोतवाली थाना पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रवाना किया। वहीं परिजनों का बयान दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्येकदर्शी हर्ष कुमार ने बताया की तीन दोस्त थे और दो दोस्त बाद में आये उसके बाद सभी कपड़ा निकाल नहा रहे थे। जहा नदी में चुंबकअप से पैसे की तलाश में निखिल और उसके अन्य साथी नदी के उसे तरफ जा रहे थे अचानक डूब गया जहां उसने भी उसे बचाने का प्रयास किया। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि 12 वर्षीय निखिल अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए हसदेव नदी आया हुआ था जहां डूबने से उसकी मौत हो गई आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता जा रहा है कि मृतक निखिल 6 वी का छात्र था और तैरना नहीं आता था हसदेव नदी में कम पानी का बहाव होने की बात कहते नदी पार कर रहे थे। मासूम निखिल का पिता निजी कंपनी में ठेका कर्मी है वह इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।