{"_id":"68bbc61eee4d6f3d930e9d86","slug":"woman-was-robbed-while-returning-from-ganesh-darshan-in-korba-2025-09-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कोरबा में दिनदहाड़े कांड: दर्शन से लौट रही थी व्यापारी की पत्नी, बाइक सवारों ने सोने की चैन पर मारा झपट्टा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में दिनदहाड़े कांड: दर्शन से लौट रही थी व्यापारी की पत्नी, बाइक सवारों ने सोने की चैन पर मारा झपट्टा
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 06 Sep 2025 10:57 AM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में सत्यदेव मंदिर के पास बाइक सवार दो युवकों ने व्यापारी की पत्नी से सोने की चैन छीन ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बाहरी गिरोह की आशंका जता रही है।

कोरबा में महिला से लूट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने लोगों को दहला दिया। कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामणी मुख्य मार्ग पर सत्यदेव मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाइक पर सवार दो युवकों ने महिला के गले से सोने की चैन छीन ली और फरार हो गए।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक व्यपारी अशोक अग्रवाल की पत्नी संतोष देवी अग्रवाल गणेश जी का दर्शन कर प्रसाद लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवारों ने महिला को निशाना बनाया। बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठे युवक ने चेहरे पर भगवा रंग का गमछा बांधा था। उन्होंने अचानक महिला के गले से चैन खींची और तेज रफ्तार से भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के बाद संतोष देवी ने शोर मचाकर राहगीरों को आवाज दी। आसपास मौजूद लोगों ने आरोपियों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों युवक भीड़भाड़ वाले मार्ग का फायदा उठाकर निकल गए। पीड़िता ने बताया कि छीनी गई चैन करीब 2 तोले की थी। जिसकी कीमत लगभग दो लाख आंकी जा रही है।
सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।पीड़िता के पति अशोक अग्रवाल ने आशंका जताई कि बाइक सवार युवकों ने पहले से उनकी गतिविधियों पर नजर रखी और सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया। जिनकी दुकान मुख्य सड़क पर ही स्थित है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटे हुए हैं वहीं आशंका जताई जा रही है कि बाहरी गिरोह हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि कोरबा से लगे शक्ति जिले में भी कुछ दिन पहले ही इसी तरह की घटना सामने आई थी जिसके आधार पर कोरबा में भी उन लोगों के द्वारा घटना को अंजाम देने की आशंका पुलिस जाता रही है।
पुलिस का मानना है कि यह किसी बाहरी गिरोह की करतूत हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने आसपास के थानों को भी सतर्क किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में आक्रोश है। इस मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि झपट मारी हुए है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। अज्ञात आरोपी की पता तलाश जारी है।