{"_id":"68ca8173e1accf3ff3047bfd","slug":"naxal-encounter-encounter-between-police-and-naxalites-two-female-maoists-killed-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Naxal Encounter : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो महिला माओवादी ढेर, ऑपरेशन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Naxal Encounter : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो महिला माओवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
एजेंसी
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 17 Sep 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों के मारे जाने की खबर है।

मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों के मारे जाने की खबर है।

Trending Videos
इससे पहले पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत कम से कम चार नक्सली मारे गए थे। पुलिस के एक बयान में कहा गया था कि यह घटना गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा के पास हुई। पुलिस को 25 अगस्त को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि गट्टा दलम कंपनी नंबर 10 और गढ़चिरौली डिवीजन के अन्य माओवादी संगठन कोपरशी वन क्षेत्र में मौजूद हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद गढ़चिरौली पुलिस की एंटी नक्सल कमांडो फोर्स सी-60 की 19 टुकड़ियां और सीआरपीएफ की क्विक एक्शन टीम की दो इकाइयां उस क्षेत्र में भेजी गईं थी। लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओएरेटिजन्स एम. रमेश के नेतृत्व में टीम जंगल में पहुंची। तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी।
जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की। दोनों ओर से लगभग आठ घंटे तक रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही। इसके बाद तीन महिला और एक पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए थे । मौके से एक एसएलआर राइफल, दो इंसास राइफल और एक .303 राइफल भी मिली थी।