सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   one crore bounty Naxalites ccm ramdher majji surrendered with Twelve naxalites in CG

छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्च पर बड़ी कामयाबी: एक करोड़ का इनामी कुख्यात नक्सली रामधेर मज्जी ने किया सरेंडर

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Mon, 08 Dec 2025 02:15 PM IST
सार

Naxalites ccm ramdher majji : छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्च पर बड़ी सफलता मिली है।

विज्ञापन
one crore bounty Naxalites ccm ramdher majji surrendered with Twelve naxalites in CG
कुख्यात नक्सली रामधेर मज्जी - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

Naxalites ccm ramdher majji :  छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्च पर बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश के खैरागढ़ जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र के कुम्ही गांव में एक करोड़ का इनामी कुख्यात नक्सली रामधेर मज्जी ने सरेंडर किया है।

 

एक करोड़ के इनामी रामधेर मज्जी सहित 12 नक्सलियों ने सोमवार की सुबह सरेंडर किया है। इन नक्सलियों में छह महिलाएं भी शामिल हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस के लिए नक्सली रामधेर बड़ी चुनौती था। सरेंडर नक्सली रामधेर मज्जी एमएमसी जोन में सीसी मेंबर के रूप में कर रहा था। वह हमेशा एके -47 से लैस रहता था।

विज्ञापन
विज्ञापन


सरेंडर नक्सलियों में छह महिलाएं भी शामिल हैं। मज्जी छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था। वह एमएमसी जोन में नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी मेंबर के रूप में काम कर रहा था। सरेंडर करने वालों में बड़े नक्सली कैडर्स में सीसी मेंबर, डीवीसीएम, एसीएम और अन्य स्तर के बड़े नक्सली शामिल हैं। एके-47 और अन्य हथियारों के साथ इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है। माना जा रहा है कि मज्जी के आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सलियों का एमएमसी जोन लगभग खत्म हो गया है।





इन हथियारों के साथ नक्सलियों ने किया सरेंडर

  1. रामधेर मज्जी- सीसीएम- एके-47
  2. चंदू उसेंडी - डीवीसीएम -  30 कार्बन
  3. ललिता - डीवीसीएम
  4. जानकी - डीवीसीएम - इंसास राइफल
  5. प्रेम -डीवीसीएम-  एके-47
  6. रामसिंह दादा- एसीएम - 303
  7. सुकेश पोट्टम -एसीएम - एके-47
  8. लक्ष्मी- पीएम - इंसास
  9. शीला - पीएम -  इंसास
  10. सागर -पीएम - एसएलआर
  11. कविता - पीएम - 303
  12. योगिता -पीएम
 


नवंबर में मारा गया था हिड़मा

बता दें कि 18 नवंबर 2025 मंगलवार की सुबह छह से सात बजे के करीब छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर हुई मुठभेड़ में बस्तर संभाग के एक करोड़ रुपये से ज्यादा के इनामी खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा समेत कुल छह नक्सली ढेर हुए थे। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामराजू जिले के मारेदुमिल्ली के पास सुबह-सुबह यह मुठभेड़ हुई थी। इसमें बस्तर क्षेत्र में आतंक का पर्याय रहे हिड़मा और उसकी पत्नी राजे उर्फ रजक्का मारे गये थे।








 

कौन था खूंखार नक्सली माड़वी हिड़मा?

बस्तर में नक्सल आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात नक्सली माड़वी हिड़मा को संतोष उर्फ इंदमुल उर्फ पोडियाम भीमा जैसे कई और नामों से भी जाना जाता था। सुकमा उसका गढ़ था। वह माओवादी संगठन के केंद्रीय कमेटी का मेंबर था। बस्तर में होने वाली सभी नक्सल गतिविधियों पर उसका नियंत्रण रहता था। वह वर्ष 1990 में नक्सलियों के संगठन से जुड़ा। पिछले कई साल से सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी थी। छत्तीसगढ़ में कई नक्सली हमलों को अंजाम देने वाले इस दुर्दांत नक्सली का जन्म सुकमा जिले के पूवर्ती गांव में हुआ था। यह गांव दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच स्थित है।
 






 

कई बड़े नक्सली हमले का मास्टरमाइंड था हिड़मा

कद-काठी में छोटे से दिखने वाले हिडमा का नक्सली संगठन में बड़ा नाम था। बताया जाता है कि उसके नेतृत्व काबिलियत के बल पर ही उसे 13 साल की उम्र में नक्सलियों की टॉप सेंट्रल कमेटी का सदस्य बना दिया गया। उसकी परवरिश उस समय हुई जब सुकमा में नक्सली घटनायें चरम पर थीं। बताते हैं कि हिडमा केवल दसवीं तक पढ़ा था। बताया जाता है कि वह अपने साथ हमेशा एक नोटबुक लेकर चलता था, जिसमें वह अपने नोट्स लिखता रहता था। साल 2010 में ताड़मेटला में हुए हमले में सीआरपीएफ के 76 जवानों की शहादत में हिड़मा का नाम सामने आया था। इसके बाद साल 2013 में हुए झीरम हमले में भी हिडमा की भूमिका थी। इस हमले में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं सहित 31 लोग दिवंगत हो गये थे। साल 2017 में बुरकापाल में हुए हमले में भी हिडमा की अहम भूमिका थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहादत को प्राप्त हुए थे। बताते हैं कि हिडमा ने फिलीपींस में गोरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग ली थी।







इन इलाकों में सुरक्षा कैंप
बीजापुर जिले के बॉर्डर के गोल्लाकुंडा में कैंप खुलने से दोनों जिलों के इलाके अब सीधे एक दूसरे से जुड़ सकेंगे। यहां नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी आएगी। 







हिड़मा के गांव से लगे पड़ोसी गांव में नया फोर्स कैंप खुला
खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव से लगे पड़ोसी गांव में नया फोर्स कैंप खुला है। इस पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले रखा है। पुलिस फोर्स के टारगेट पर खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा पहले से था। फोर्स हिड़मा को जमीन में दफनाने या उसे सरेंडर करने के लिए बस्तर में तेजी से आगे बढ़ रही थी। 







बस्तर के बीहड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान 
बस्तर के बीहड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के लिए सरकार का फोकस नक्सलियों के गढ़ में पुलिस सुरक्षा कैंप खोलने के लिए है। बस्तर के उन सभी इलाकों में पुलिस सुरक्षा कैंप खोले जा रहे हैं, जहां नक्सलियों का कोर इलाका है। नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में कैंप खोला गया था। अब इसके पड़ोसी गांव गोल्लाकुंडा को भी सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले रखा है। ऐसे में इन इलाकों में सुरक्षा बल के कैंप खुलने से नक्सलियों की कमर टूट रही है। नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं। नक्सलवाद की जड़ें कमजोर हो रही हैं।







साल 2024 में सबसे ज्यादा खुले फोर्स कैंप 
छत्तीसगढ़ और केंद्र में डबल इंजन की सरकार होने से बस्तर के कोर नक्सल इलाकों में वर्ष 2024 में  सबसे ज़्यादा सुरक्षा बलों के कैंप खोले गए हैं। इस साल जिन गांवों में सुरक्षा बलों का कैंप खुला है, उनमें सुकमा के मुलेर,टेकलगुडेम, परिया, पूवर्ती, सलातोंग, लखापाल पुलनपाड़ शामिल हैं। इसके साथ ही दंतेवाड़ा के नेरली घाटी, कांकेर के पानीडोबरी,  नारायणपुर के कस्तूरमेटा, इरकभट्टी, मसपुर, मोहंदी, बीजापुर के गुंडम, पुतकेल, छुटवही गांव भी शामिल हैं।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed