{"_id":"68b1864fa747fc0e1c00115c","slug":"operation-monsoon-achieved-great-success-and-naxals-dumped-weapons-were-recovered-2025-08-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़ में 'ऑपरेशन मानसून': नक्सलियों से मुठभेड़ में एडवांस हथियारों का जखीरा बरामद, मिली बड़ी कामयाबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़ में 'ऑपरेशन मानसून': नक्सलियों से मुठभेड़ में एडवांस हथियारों का जखीरा बरामद, मिली बड़ी कामयाबी
अमर उजाला नेटवर्क, नारायणपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 29 Aug 2025 04:23 PM IST
विज्ञापन
सार
नारायणपुर में ऑपरेशन मानसून के तहत डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की संयुक्त कार्रवाई में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। अबूझमाड़ के कसोद की पहाड़ियों में मुठभेड़ के बाद माओवादियों के एडवांस हथियार बरामद हुए हैं।

हथियारों का जखीरा बरामद
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे 'ऑपरेशन मानसून' में नारायणपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सर्चिंग के दौरान अबूझमाड़ के कसोद की पहाड़ियों में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई है। मौके से माओवादी संगठन के हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद हुए हैं।

Trending Videos
मौके से माओवादियों द्वारा बनाए गए एडवांस हथियार, मोटर स्टैंड, लाइट मशीन गन, AK-47, टिर्ची असॉल्ट राइफल, भारी मात्रा में भरमार बंदूकें, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर बरामद किए गए। यह ऑपरेशन भारी बारिश और उफनती नदियों के बीच पांच दिनों तक चला, जिसमें जवानों ने कठिन परिस्थितियों में साहस और समन्वय का परिचय दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किया गया था। नक्सलियों के इस हथियार डंप की बरामदगी से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है। कार्रवाई को ‘मारह बचाओ अभियान’ और ऑपरेशन मानसून का हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के खात्मे के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।