सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Pahalgam Terror Attack: Terrorists shot Raipur businessman Dinesh Mirania agrwal in front his wife and childr

Pahalgam Terrorist Attack: आतंकियों ने पत्नी और बच्चों के सामने कारोबारी को मारी गोली, रायपुर में शोक की लहर

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Wed, 23 Apr 2025 03:21 PM IST
विज्ञापन
सार

Terrorist Attack in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बिजनेसमैन को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। 

Pahalgam Terror Attack: Terrorists shot Raipur businessman Dinesh Mirania agrwal in front his wife and childr
आतंकी हमले में दिवंगत दिनेश मिरानिया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत करते बच्चे और पत्नी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Terrorist Attack in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बिजनेसमैन को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जम्मू-कश्मीर में दिवंगत हुए दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटी और बेटे ने घटना के बाद पहलगाम पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बातचीत में आतंकवादियों के नापाक करतूतों और क्रूरता की जानकारी दी। इस दौरान शाह ने कहा कि हमले में अपनों को खोने का दर्द हर भारतीय को है। बेगुनाह मासूम लोगों को मारने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस हमले में रायपुर-भिलाई के 70 लोग फंसे हैं, जिन्हें श्रीनगर में सुरक्षित ठहराया गया है। 





बताया जाता है कि आतंकियों ने दिनेश मिरानिया की पत्नी, बेटे और बेटी के आंखों के सामने ही गोली मारी। उनका पार्थिव  दिल्ली से फ्लाइट से रायपुर लाया जाएगा। करीब रात 9 बजे तक पार्थिव देह पहुंचने की बात कही जा रही है। कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव श्रीनगर से नई दिल्ली लाया जाएगा। नई दिल्ली में औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद पार्थिव शरीर को विमान के जरिए रायपुर लाया जाएगा। आतंकी हमले में मारे गए लोगों के साथ उनके परिजनों को गृह नगर तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष विमानों की व्यवस्था की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन






सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिनेश मिरानिया (अग्रवाल) का पार्थिव शरीर दोपहर 11.45 बजे श्रीनगर से फ्लाइट 6E 2356/ 6E 5138 श्रीनगर से नई दिल्ली लाया जाएगा। इसके बाद नई दिल्ली से शव को रात करीबन 9 बजे रायपुर लाया जाएगा। शव के साथ दिवंगत की पत्नी नेहा मिरानिया, बेटा शौर्य, बेटी लक्षिता, भाई नरेश अग्रवाल और भतीजा केशव अग्रवाल विमान से रायपुर आएंगे। 




सम्मानपूर्वक होगा अंतिम संस्कार
दूसरी ओर दिनेश मिरानिया के रायपुर स्थित समता कालोनी निवास पर प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा पहुंचकर परिजनों से संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि घटना बहुत दुखद है। दिनेश मिरानिया के परिजनों के दुख में शामिल होने आया हूं। ये आतंकवादियों की कायराना करतूत है। मिरानिया का ससम्मान अंतिम संस्कार किया जायेगा। 





सांत्वना देने पहुंचे नेता
दिनेश मिरानिया के दिवंगत होने पर परिजनों को सांत्वना देने डॉ. सलीम राज पहुंचे। उसके बाद रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, रायपुर निगम महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समता कालोनी स्थित दिनेश मिरानिया के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।






पांच मिनट तक चलाई अंधाधुन गोलियां 
आतंकी हमले में घायल रायपुर के  बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया के बेटे शौर्य मिरानिया ने बताया कि उनके पिता को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वे रायपुर के समता कॉलोनी के रहने वाले थे। बताया जाता है दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य और लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घूमने गए थे। आतंकियों ने इस दौरान घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों ने घोड़े पर सवार पर्यटकों को निशाना बनाते हुए करीब पांच मिनट तक अंधाधुन गोलियां चलाई। 
 

प्रदेश में शोक की लहर, इन्होंने जताई संवेदना
राज्यपाल रमेन डेका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बेहद कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निन्दा की और इस हमले में मारे गए लोगों की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है। राज्यपाल ने इस हमले का शिकार हुए रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया के दिवंगत होने पर गहरा शोक व्यक्त कर ईश्वर से मृतात्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की और राज्य शासन को मृतक के परिजनों का हर संभव  मदद करने हेतु निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के दिवंगत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
 

मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों द्वारा किया गया हमला अत्यंत निंदनीय है। मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा, बदला लिया जाएगा।

आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हत्या की: रमन सिंह
पहलगाम आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, "ये अत्यंत दुखद घटना है और इस घटना में रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया जो पहलगाम में अपने पूरे परिवार के साथ गए थे। उनकी इस घटना में मृत्यु हो गई है। मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं...आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हत्या की। ये हमला केवल मानवता के लिए नहीं है बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता पर किया गया आक्रमण है। इस घटना के बाद गृह मंत्री तत्काल जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए और वहां पर बैठक की और घटनास्थल पर भी वहां पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्रा को बीच में छोड़कर भारत वापस आ गए और उच्च स्तरीय बैठक की। पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है और पीड़ा है....."
 
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है. इस हमले में अब तक 30 से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर मीडिया के माध्यम से आ रही है। रायपुर से घूमने गए मिरानिया परिवार के सदस्य को भी गोली लगी है। हम सब घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। 
 



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed