{"_id":"680919fe5db6f17095067d1e","slug":"pahalgam-terrorist-attack-businessman-dinesh-dead-body-reached-in-raipur-people-paid-tribute-2025-04-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pahalgam Terrorist Attack: रायपुर पहुंचा आतंकी हमले में दिवंगत दिनेश का पार्थिव शरीर, लोगों ने दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pahalgam Terrorist Attack: रायपुर पहुंचा आतंकी हमले में दिवंगत दिनेश का पार्थिव शरीर, लोगों ने दी श्रद्धांजलि
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Wed, 23 Apr 2025 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रात 10 बजे रायपुर पहुंचा।
रायपुर पहुंचा आतंकी हमले में दिवंगत कारोबारी दिनेश का पार्थिव शरीर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर रात 10 बजे रायपुर पहुंचा। इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। समता कॉलोनी स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि देने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। उनके रिश्तेदार, परिजन और अन्य लोग पहुंचे हुए हैं। इस दौरान कार से दिनेश मिरानिया की पत्नी नेहा मिरानिया, पुत्र शौर्य और पुत्री लक्षिता नजर आये।
वहीं एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, महापौर मीनल चौबे, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, डॉ. वर्णिका शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
कल सुबह में होगा अंतिम संस्कार
कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 9 बजे राजधानी के मारवाड़ी श्मशान घाट में किया जायेगा। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत कई बीजेपी नेता शामिल होंगे।
समता कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों ने उस दिन गोली मारी थी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह मना रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर अंधाधुन गोलियां बरसा दी।
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने स्थगित किये सभी संगठनात्मक कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने इस हमले के शोक में अपने सभी संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में धर्म पूछकर किए गए भीषण नरसंहार 27 पर्यटकों की हृदय विदारक मृत्यु पर गहन शोक-संवेदना व्यक्त की है। 24 अप्रैल को मीरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित सभी पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने कार्यक्रम व प्रवास स्थगित कर दिए हैं।
वहीं एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, महापौर मीनल चौबे, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, डॉ. वर्णिका शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
विज्ञापन
विज्ञापन
कल सुबह में होगा अंतिम संस्कार
कारोबारी दिनेश मिरानिया का अंतिम संस्कार गुरुवार को सुबह 9 बजे राजधानी के मारवाड़ी श्मशान घाट में किया जायेगा। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत कई बीजेपी नेता शामिल होंगे।
समता कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया को आतंकियों ने उस दिन गोली मारी थी, जिस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। दिनेश पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ शादी की सालगिरह मना रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर अंधाधुन गोलियां बरसा दी।
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने स्थगित किये सभी संगठनात्मक कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने इस हमले के शोक में अपने सभी संगठनात्मक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में धर्म पूछकर किए गए भीषण नरसंहार 27 पर्यटकों की हृदय विदारक मृत्यु पर गहन शोक-संवेदना व्यक्त की है। 24 अप्रैल को मीरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित सभी पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने कार्यक्रम व प्रवास स्थगित कर दिए हैं।