'धर्म पूछकर गोली मारी, ये हिंदुओं पर हमला': कारोबारी दिनेश के निधन पर रायपुर में शोक की लहर, किसने क्या कहा?
Terrorist Attack in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश दिनेश मिरानिया को गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी है।
विस्तार
Terrorist Attack in Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बिजनेसमैन दिनेश दिनेश मिरानिया को गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी है। उनका दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर आज रात 9 बजे तक रायपुर पहुंचने की संभावना है। इस मामले लोगों में शोक की लहर है। लोगों ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निदा की है। यहां पढ़िये किसने क्या कहा...
राज्याल ने कहा - समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ
राज्यपाल रमेन डेका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बेहद कायराना हरकत बताते हुए इसकी कड़ी निन्दा की और इस हमले में मारे गए लोगों की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। राज्यपाल ने कहा कि समूचा देश मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है। राज्यपाल ने इस हमले का शिकार हुए रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया के दिवंगत होने पर गहरा शोक व्यक्त कर ईश्वर से मृतात्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस विकट परिस्थिति में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की और राज्य शासन को मृतक के परिजनों का हर संभव मदद करने हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के दिवंगत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर के श्री दिनेश मिरानिया जी के निधन की भी दुःखद खबर है। दुःख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। अधिकारियों को हर संभव सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। आतंकियों द्वारा किए गए इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए, कम है।
ईश्वर… — Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 22, 2025
मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायर आतंकियों द्वारा किया गया हमला अत्यंत निंदनीय है। मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा, बदला लिया जाएगा।
आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हत्या की: रमन सिंह
पहलगाम आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, "ये अत्यंत दुखद घटना है और इस घटना में रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया जो पहलगाम में अपने पूरे परिवार के साथ गए थे। उनकी इस घटना में मृत्यु हो गई है। मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं...आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हत्या की। ये हमला केवल मानवता के लिए नहीं है बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता पर किया गया आक्रमण है। इस घटना के बाद गृह मंत्री तत्काल जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुए और वहां पर बैठक की और घटनास्थल पर भी वहां पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्रा को बीच में छोड़कर भारत वापस आ गए और उच्च स्तरीय बैठक की। पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है और पीड़ा है....."
#WATCH रायपुर (छत्तीसगढ़): पहलगाम आतंकी हमले पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, "ये अत्यंत दुखद घटना है और इस घटना में रायपुर के एक व्यापारी दिनेश मिरानिया जो पहलगाम में अपने पूरे परिवार के साथ गए थे। उनकी इस घटना में मृत्यु हो गई है। मैं उनके परिवारों के प्रति… pic.twitter.com/5afkO17Yuy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है. इस हमले में अब तक 30 से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर मीडिया के माध्यम से आ रही है। रायपुर से घूमने गए मिरानिया परिवार के सदस्य को भी गोली लगी है। हम सब घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 22, 2025
इस हमले में अब तक 30 से अधिक लोगों के हताहत होने की खबर मीडिया के माध्यम से आ रही है.
रायपुर से घूमने गए मिरानिया परिवार के सदस्य को भी गोली लगी है.
हम सब घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.…
देश के दुश्मनों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे : सांसद बृजमोहन अग्रवाल
सांसद बृजमोहन अग्रवाल जम्मू कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी दिनेश मिरानिया के घर पहुंचे और मिरानिया परिवार के लोगों से मुलाकात कर शोक जताया। सांसद ने परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, आतंकवादियों की कायराना हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। हमारे प्रधानमंत्री भारत लौट आए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री जम्मू के पहलगाम पहुंचे थे। भारत सरकार बड़े एक्शन की तैयारी कर रही है। अग्रवाल ने कहा कि “दिनेश मिरानिया की मौत नहीं हुई वो शहीद हुए हैं। शांतिप्रिय और निर्दोष लोगों की हत्या को यह देश कभी नहीं भूल सकता। यह हमला सम्पूर्ण मानवता पर हमला है। हमारी सरकार इस घटना को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और सख्त होगी। देश के दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्रीअमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही की जाएगी और शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
आतंकी हमले कायराना करतूत: किरण सिंहदेव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना करतूत बताया है। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। मृतकों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। आतंकवादियों की इस कायराना करतूत का करारा जवाब देकर इन आतंकियों का समूल उन्मूलन करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। श्री मोदी के निर्देश के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुँच चुके हैं और हालात का जायजा लेकर अतंकियों के खिलाफ हरसंभव उपायों पर काम करेंगे।
भारत कायराना हरकत का देगा मुंहतोड़ जवाब: उप मुख्यमंत्री अरुण साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज रायपुर निवास में कहा कि, कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए कम है। ये आतंकवादियों का पर्यटकों पर कायराना हमला है। आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछ-पूछ कर मारा है। यह घटना दुर्भाग्यजनक है। आज पूरा देश इस घटना से स्तब्ध है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है। आज ये ताकत अपनी अंतिम सांसे गिन रही है।
साव ने कहा कि, आतंकी घटना में रायपुर के दिनेश मिरानिया की भी शहादत हुई है। सभी मृतकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। परिजनों के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करता हूं। राज्य सरकार दिनेश मिरानिया जी के परिजनों से सीधे संपर्क में है। सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। आतंकियों को इस कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
दुखद सूचना अत्यंत पीड़ादायक: विधायक संपत अग्रवाल
विधायक संपत अग्रवाल ने ट्वीट किया है कि पहलगाम में हुए कायरता पूर्ण हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के निधन की दुखद सूचना अत्यंत पीड़ादायक है । इस शोक की घड़ी में हम उनके परिजनों के साथ पूरी संवेदना और मजबूती से खड़े है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस गंभीर घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को हरसंभव सहायता और सहयोग तत्काल उपलब्ध कराने निर्देश दिए है । आतंकियों के इस अमानवीय कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है । ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य व संबल मिले । ॐ शांति