{"_id":"694e80f33ce0dd7e110bd6f2","slug":"police-officer-on-duty-touched-feet-of-pandit-dhirendra-krishna-shastri-action-taken-after-video-went-viral-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur News: ड्यूटी पर पुलिस अफसर ने छुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैर, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur News: ड्यूटी पर पुलिस अफसर ने छुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैर, वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 26 Dec 2025 06:05 PM IST
सार
वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और अनुशासनहीनता के आरोप में टीआई मनीष तिवारी को लाइन अटैच कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सरकारी वर्दी में इस तरह व्यक्तिगत आस्था दिखाने को अनुचित बताया है।
विज्ञापन
ड्यूटी पर पुलिस अफसर ने छुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ की राजधानी से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसी के साथ मामला सुर्खियों में आ गया है। यह घटना बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के रायपुर आगमन के दौरान हुई, जहां ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने विमान से उतरते ही उनका पैर छू लिया। वीडियो सार्वजनिक होते ही मामला तूल पकड़ गया और पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई भी कर दी।
मामला इस तरह सामने आया कि जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री रायपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पहुंचे, वहीं मौजूद टीआई मनीष तिवारी जूते उतारकर उनके चरण स्पर्श करते नजर आए। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर फैल गया। वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और अनुशासनहीनता के आरोप में टीआई मनीष तिवारी को लाइन अटैच कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सरकारी वर्दी में इस तरह व्यक्तिगत आस्था दिखाने को अनुचित बताया है।
उधर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पहले से ही माहौल गर्म है और उनके कार्यक्रमों के बीच यह घटना नई बहस का कारण बन गई है। रायपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, वहीं दूसरी तरफ पैर छूने का यह मामला प्रशासनिक दायरे और आचार संहिता की सीमाओं पर सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल वीडियो ट्रेंड कर रहा है और घटना को लेकर चर्चाएं जारी हैं।
Trending Videos
मामला इस तरह सामने आया कि जैसे ही धीरेंद्र शास्त्री रायपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पहुंचे, वहीं मौजूद टीआई मनीष तिवारी जूते उतारकर उनके चरण स्पर्श करते नजर आए। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ और कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर फैल गया। वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और अनुशासनहीनता के आरोप में टीआई मनीष तिवारी को लाइन अटैच कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सरकारी वर्दी में इस तरह व्यक्तिगत आस्था दिखाने को अनुचित बताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर पहले से ही माहौल गर्म है और उनके कार्यक्रमों के बीच यह घटना नई बहस का कारण बन गई है। रायपुर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया, वहीं दूसरी तरफ पैर छूने का यह मामला प्रशासनिक दायरे और आचार संहिता की सीमाओं पर सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल वीडियो ट्रेंड कर रहा है और घटना को लेकर चर्चाएं जारी हैं।