{"_id":"69759e0c63fadc91f50105e0","slug":"a-laborer-died-after-being-hit-by-an-unknown-vehicle-in-raigarh-the-accident-occurred-while-he-was-returning-home-from-work-police-are-investigating-the-accused-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3879744-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh Accident: रायगढ़ में काम से लौट रहे ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत, चालक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh Accident: रायगढ़ में काम से लौट रहे ग्रामीण को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके पर मौत, चालक फरार
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 10:17 AM IST
विज्ञापन
Accident demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए काम करके पैदल घर लौट रहे एक ग्रामीण को अपनी चपेट में लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हार गांव के बजारडांड़ पारा के पास बीती रात 8 बजे के आसपास अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए काम करके पैदल अपने घर लौट रहे ललित विश्वकर्मा निवासी ऊंकाडांड़ (खम्हार) को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के अलावा गांववालों में कोहराम मच गया। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खम्हार गांव के बजारडांड़ पारा के पास बीती रात 8 बजे के आसपास अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए काम करके पैदल अपने घर लौट रहे ललित विश्वकर्मा निवासी ऊंकाडांड़ (खम्हार) को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के अलावा गांववालों में कोहराम मच गया। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन