{"_id":"6975a730dac38b841903a088","slug":"raigarh-theft-at-a-teachers-vacant-house-thieves-flee-with-cash-and-gold-jewellery-police-are-investigating-the-accused-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3879753-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh Crime: शिक्षक के घर में चोरों का धावा, ताला तोड़कर नकदी-जेवरात ले भागे चोर, पुलिस तलाश में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh Crime: शिक्षक के घर में चोरों का धावा, ताला तोड़कर नकदी-जेवरात ले भागे चोर, पुलिस तलाश में
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:18 AM IST
विज्ञापन
शिक्षक के मकान में चोरी
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शिक्षक के सुने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी के अलावा सोने के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। शिक्षक की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार केशव दास महंत 58 साल निवासी ग्राम लिप्ती ने कापू थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह माध्यमिक शाला बालकपोड़ी में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। 23 जनवरी की सुबह 10 बजे वह अपने स्कूल गया था और उसकी पत्नी पारिवारिक सम्मेलन में शामिल होने दामाखेडा बिलासपुर गई हुई थी, घर में कोई नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन
केशव दास महंत ने बताया कि शाम 5 बजे जब वह स्कूल से घर पहुंचा तो देखा कि ड्रेसिंग टेबल का दरवाजा का ताला टूटा था और वहां से 20 हजार रुपये गायब था और अन्य सामान भी बिखरा पड़ा था। साथ ही दूसरे रूम के आलमारी से 29 हजार रुपए भी गायब मिले। इसके अलावा लाकर में रखे एक तोले सोने का मंगलसूत्र, जिसकी कीमत करीब 50 हजार, को मिलाकर अज्ञात चोरों ने करीब 99 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है, सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।