{"_id":"697b73234f5684dd3001aa23","slug":"raigarh-objectionable-comments-against-baba-satyanarayana-on-social-media-sahu-community-submits-memorandum-to-sp-demands-arrest-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3893001-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh News: रायगढ़ में बाबा सत्यनारायण के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, साहू समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh News: रायगढ़ में बाबा सत्यनारायण के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, साहू समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में कोसमपारा बाबाधाम के 28 वर्षों से तपस्या में बैठे बाबा सत्यानारायण के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक-भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ साहू समाज ने गिरफ्तारी की मांग की है।
साहू समाज ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर एक बाबा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मुद्दे पर साहू समाज ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषी युवक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है। यह घटना कोसमपारा बाबाधाम में पिछले 28 वर्षों से तपस्या कर रहे बाबा सत्यनारायण से जुड़ी है।
Trending Videos
जिला साहू संघ रायगढ़ के अध्यक्ष डिग्री लाल साहू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि एक युवक ने सोशल मीडिया पर बाबा सत्यनारायण के विरुद्ध अत्यंत आपत्तिजनक, अपमानजनक और भड़काऊ शब्दों का प्रयोग किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ज्ञापन में इस बात पर जोर दिया गया है कि बाबा सत्यनारायण केवल साहू समाज के ही नहीं, बल्कि सर्व समाज के लिए श्रद्धेय और आस्था का प्रतीक हैं। उनके विरुद्ध की गई ऐसी टिप्पणियां न केवल साहू समाज बल्कि पूरे समाज की भावनाओं को आहत करती हैं।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि संबंधित युवक ने बाबा सत्यनारायण पर "ढोंगी" और "बलात्कारी" जैसे गंभीर और निराधार आरोप लगाए हैं। ये आरोप भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आते हैं।
साहू समाज ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सोशल मीडिया अकाउंट की तत्काल जांच कर दोषी युवक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। समाज का मानना है कि इस प्रकार की टिप्पणियां सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ सकती हैं और ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई आवश्यक है।