{"_id":"6978cee24c9aec448907d086","slug":"raigarh-a-young-man-riding-a-motorcycle-was-hit-by-an-unknown-vehicle-two-others-were-injured-police-are-investigating-the-accused-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3885273-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत...दो गंभीर घायल, तमनार में दर्दनाक घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत...दो गंभीर घायल, तमनार में दर्दनाक घटना
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 27 Jan 2026 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क हादसे में युवक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 9:30 बजे, अनिष उरांव अपनी मोटरसाइकिल पर कोमल साव और अखिलेश के साथ गोढ़ी से तमनार की ओर जा रहा था। गैस गोदाम के पास पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन के चालक ने अनियंत्रित गति से वाहन चलाकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल तमनार अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए अनिष उरांव और कोमल साव को रायगढ़ रेफर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब परिजन दोनों घायलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ला रहे थे, तो रास्ते में ही कोमल साव ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में मातम पसर गया है। परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर, तमनार पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी वाहन चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।