Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Raigarh News
›
Students of Government Prayas Residential School in Raigarh staged a massive protest against new principal
{"_id":"6978872a693072e84f063771","slug":"raigarh-young-students-blocked-the-raigarh-odisha-national-highway-protesting-the-principals-order-to-remove-teachers-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3883408-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Raigarh News: नए प्राचार्य के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र, किया चक्काजाम; एसडीएम ने दो घंटे तक समझाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh News: नए प्राचार्य के खिलाफ सड़क पर उतरे छात्र, किया चक्काजाम; एसडीएम ने दो घंटे तक समझाया
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: रायगढ़ ब्यूरो Updated Tue, 27 Jan 2026 03:18 PM IST
रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतरकर चक्काजाम किया। छात्रों की नारेबाजी के कारण रायगढ़-ओडिशा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस चक्काजाम से मार्ग पर लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। रायगढ़ एसडीएम महेश शर्मा द्वारा छात्रों को समझाने-बुझाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ, जिससे यातायात सामान्य हो सका।
प्राचार्य को हटाने की मांग और फर्जी हस्ताक्षर का आरोप
सूत्रों के अनुसार, जूटमिल क्षेत्र में स्थित आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित इस विद्यालय के छात्रों ने नए प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर यह आंदोलन शुरू किया था। छात्रों का आरोप है कि नए प्राचार्य ने शिक्षकों को हटाने का फरमान जारी किया है।
इससे भी गंभीर आरोप यह है कि विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों से फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कराए और उन्हीं हस्ताक्षरों के आधार पर शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी कर दिया। छात्रों का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया उनकी जानकारी के बिना और उनकी सहमति के बिना संपन्न हुई है। इसी विरोध को लेकर छात्रों ने रायगढ़-ओडिशा मार्ग पर ग्राम गढउमरिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ ही, रायगढ़ एसडीएम महेश शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराने का प्रयास किया। एसडीएम ने छात्रों को आश्वासन दिया कि शिक्षकों को नहीं हटाया जाएगा।
प्रशासन के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। इसके बाद ही बाधित मार्ग पर वाहनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सका। इस घटना ने विद्यालय प्रबंधन और छात्रों के बीच संबंधों में आई कड़वाहट को उजागर किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।