{"_id":"69787a90a9ca418076020003","slug":"the-accused-who-kidnapped-and-molested-a-girl-returning-home-from-school-at-knife-point-in-raigarh-was-sent-to-jail-by-the-police-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3883375-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"चाकू की नोंक पर अपहरण: दो साल से पीछा, आते-जाते करता परेशान; स्कूल से घर लौट रही छात्रा को किया अगवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चाकू की नोंक पर अपहरण: दो साल से पीछा, आते-जाते करता परेशान; स्कूल से घर लौट रही छात्रा को किया अगवा
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Tue, 27 Jan 2026 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार
गणतंत्र दिवस के दिन रायगढ़ जिले में एक नाबालिग स्कूल छात्रा के साथ अपहरण और छेड़छाड़ का बेहद संवेदनशील मामला सामने आया है। आरोपी ने चाकू दिखाकर बालिका का जबरन अपहरण किया और फिर स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गया।
आरोपी शाकिब खान गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ में स्कूल से घर लौट रही एक नाबालिग बालिका के साथ चाकू की नोंक पर अपहरण कर छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई, जिसने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Trending Videos
महिला थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़िता बालिका आरोपी शाकिब खान (24 वर्ष) को पहचानती है। आरोपी पिछले दो वर्षों से पीड़िता से जबरन बातचीत करने और उसका पीछा करने की कोशिश कर रहा था। इस बात की जानकारी परिजनों को भी दी गई थी, जिसके बाद पीड़िता के पिता उसे स्कूल छोड़ने जाते थे। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने 2023 में भी उससे छेड़छाड़ की थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
26 जनवरी को तबीयत खराब होने के बावजूद स्कूल गई पीड़िता, रैली के दौरान अस्वस्थ महसूस करने पर स्कूल में ही रुकी रही। स्कूल की मैडम से अनुमति लेकर जब वह घर लौट रही थी, तभी सफेद रंग की ईको कार से आरोपी शाकिब खान पहुंचा। उसने कार से उतरकर पीड़िता को चाकू दिखाकर डराया-धमकाया और जबरन गाड़ी में बिठा लिया।
आरोपी उसे पहाड़ मंदिर की ओर ले गया और छेड़छाड़ की। दोपहर करीब 1 बजे आरोपी पीड़िता को स्कूल के पास छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने शिक्षकों और परिजनों को सूचित किया और महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
महिला थाने की पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना और महिला थाने के स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शाकिब खान को गिरफ्तार कर लिया।
महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने पीड़िता से पूछताछ की, घटनास्थल का निरीक्षण किया और वीडियो बयान दर्ज किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और ईको कार को जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजने की प्रक्रिया जारी है। रायगढ़ एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि पुलिस बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बालिकाओं से छेड़छाड़ या किसी भी प्रकार की आपराधिक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन