रायगढ़: दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर, मृतकों के परिजनों में पसरा मातम
रायगढ़ जिले में अज्ञात वाहन की ठोकर से अंबुजा सीमेंट प्रा.लि. कंपनी में बोल्टार के पद में पदस्थ एक शख्स की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
विस्तार
रायगढ़ जिले में अज्ञात वाहन की ठोकर से अंबुजा सीमेंट प्रा.लि. कंपनी में बोल्टार के पद में पदस्थ एक शख्स की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। घटना तमनार थाना क्षेत्र का है। चतुर राठिया ने 52 साल, निवासी जोबरो ने तमनार थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि उसका छोटा बेटा अमरसाय अंबुजा सीमेंट प्रा.लि. अंडर ग्राउंड कोल लिमिटेड में बोल्टार के पद पर विगत तीन साल से काम करते आ रहा था। 29 नवंबर की रात 11 बजे वह अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एव्ही 4963 से काम करने गया था। इस दौरान रात 4 बजे के आसपास गांव के ही रहने वाले चंद्रीका नायक ने उसे फोन करके बताया कि खुरूसलेंगा मेन रोड प्रधान तालाब के पास अमरसाय का एक्सीडेंट हो गया है। अज्ञात वाहन का चालक अमरसाय को बुरी तरह ठोकर मारकर फरार हो गया है।
चतुर राठिया ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही वह अपने बड़े बेटे राम प्रसाद तथा भाई अघनु के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि अमरसाय खून से लथपथ हालत में सड़क में पड़ा हुआ था, सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता चतुर राठिया की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
दो बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत
वहीं जिले में सोमवार की दोपहर दो मोटर सायकल में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो जाने की घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम राबो और बिलासखार के बीच आज दोपहर 3 बजे के आसपास केटीएम बाईक और स्पेंडर में जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में बसंत राठिया निवासी बिलासखार और रूपलाल रौतिया निवासी भुईकुर्री की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इस घटना में दो लोगों को गंभीर चोट आने की स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।