सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   BJP United Front presidents took charge in Raipur, pawan sai said about this

बीजेपी संयुक्त मोर्चा अध्यक्षों ने ग्रहण किया कार्यभार: पवन साय बोले-आप सब पर संगठन की मजबूती की जिम्मेदारी

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: रायपुर ब्यूरो Updated Tue, 26 Aug 2025 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार

CG News: भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों ने अपने- अपने नवीन कार्यभार को संभाला।

BJP United Front presidents took charge in Raipur, pawan sai said about this
बीजेपी के पदाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

CG News: भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा के नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों ने अपने अपने नवीन कार्यभार को संभाला। संयुक्त मोर्चों के कार्यभार सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने नवनियुक्त सभी मोर्चा अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी नवीन जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं के साथ ईमानदारी से निर्वहन करें।
loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी समय-समय पर दी जाती है उन जिम्मेदारियां को समय पर पूरा करना होता है। भाजपा देश की सेवा करने वाली पार्टी है जो जनता के बीच में जाकर उनके सुख और दुख दोनों में शामिल होते हैं। हमें जनता के बीच जाकर अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की रीति नीति और केंद्र व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में बताना है। उन्होंने कहा कि सभी मोर्चा अध्यक्षों को कहा कि कार्यकर्ता की बदौलत ही प्रदेश में हमारी सरकार बनी है और कार्यकर्ता पार्टी का आधार होता है हमें कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि संगठन की और मजबूती के लिए आप सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसलिए संगठन सदैव मजबूत होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा संगठन ने जो नई जिम्मेदारी दी गई है उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। संगठन की मजबूती के लिए हम सबको जुटना होगा। भाजपा महिला मोर्चा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी ने कहा कि मातृशक्ति की मजबूती के लिए हम सब जुटेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का समग्र विकास हो रहा है। महतारी वंदन सहित कई योजनाओं के माध्यम से हमारी बहनों की चिंता हो रही है। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने नए दायित्व देने के लिए सबका आभार माना। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना हम सबका लक्ष्य होगा। पार्टी के विचारधारा को मजबूत करने में हमारी भूमिका अहम होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed