Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ में खिला कमल, जानें किस संभाग में किसे कितनी सीटें मिलीं
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कई प्रत्याशियों के साथ ही कई मंत्री भी अपनी कुर्सी नहीं संभाल पाए। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी अपनी सीट नहीं बचा पाए।
विस्तार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजें आ चुके हैं। राज्य में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं लगातार जीत का दावा करने वाली कांग्रेस चारों खाने चित्त हो गई है। इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कई प्रत्याशियों के साथ ही मंत्री भीअपनी कुर्सी नहीं बचा पाए। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भी हार का सामना करना पड़ा है। सरगुजा संभाग की 14 में से 12 सीटों में बीजोपी ने जीत दर्ज की है।
सरगुजा संभाग की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा
- मनेंद्रगढ़ - श्याम बिहारी जायसवाल
- प्रेमनगर - भूलन सिंह मरावी
- प्रतापपुर - शकुंतला पोर्ते
- .भटगांव - लक्ष्मी राजवाड़े
- रामानुजगंज - रामविचार नेताम
- सामरी - उद्देश्वरी पैकरा
- लुण्ड्रा - प्रबोध मिंज.
- सीतापुर - पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो
- जशपुर - रायमुनी भगत
- कुनकुरी - विष्णु देव साय
- पत्थलगांव - गोमती साय
- अम्बिकापुर - राजेश अग्रवाल
सरगुजा जिले में कांग्रेस पार्टी हमेशा से बहुत ही ज्यादा मजबूत रही है। पिछले तीन चुनावों में इस जिले में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था। भूपेश सरकार में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और मंत्री अमरजीत सिंह भगत इसी जिले से आते हैं। इस बार यहां बीजेपी ने कांग्रेस को क्लीन स्वीप कर दिया है। सरगुजा जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है।
बलरामपुर जिला दो विधानसभा सीटों रामानुजगंज और सामरी विधानसभा से मिलकर बना है। दोनों ही सीट एसटी कैंडिडेट के लिए आरक्षित है। जिले की दोनों सीटे आदिवासी बाहुल्य हैं और चुनाव में भी इस वर्ग की ही अहम भूमिका रहती है। दोनों सीटों पर बीजेपी ने अपने कब्जे में कर लिया है।
रामानुजगंज जिले में एक विधानसभा सीट है। यह राज्य के सुरगुजा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। विधानसभा की यह एसटी सीट है। यहां से भाजपा के रामविचार नेताम ने जीत दर्ज की है।
जशपुर जिले को राजनीतिक रूप से देखें तो पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीनों सीटों पर क्लीन स्वीप किया था। बीजेपी को एक भी सीट यहां नहीं मिल पाई थी। इससे पहले बीजेपी इस क्षेत्र में मजबूत रही है। मतगणना शुरू होते ही शुरूआती रूझानों में बीजेपी आगे आ गई थी। जिले की तीनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर 2018 की हार का बदला ले लिया है।
छत्तीसगढ़ के पांच संभागों में से बिलासपुर संभाग ही ऐसा रहा जहां कांग्रेस ने ठीक प्रदर्शन किया। 24 सीटों में भाजपा को 10 सीटें मिली जबकी कांग्रेस ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की।
- बिलासपुर से बीजेपी के अमर अग्रवाल की जीत
- बिल्हा से बीजेपी के धरमलाल कौशिक की जीत
- लोरमी से बीजेपी के अरुण साव की जीत
- बेलतरा से बीजेपी के सुशांत शुक्ला की जीत
- मस्तूरी से कांग्रेस के दिलीप लहरिया की जीत
- मुंगेली से बीजेपी के पुन्नुलाल मोहले की जीत
- मोहला मानपुर से कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी की जीत
- लुंड्रा से बीजेपी के प्रबोध मिंज की जीत
- लैलूंगा से कांग्रेस के विद्यावती सिदार की जीत
- सक्ती से कांग्रेस के चरण दास महंत की जीत
- अकलतरा से कांग्रेस के राघवेन्द्र कुमार सिंह की जीत
- कटघोरा से बीजेपी के प्रेमचंद पटेल की जीत
- कोटा से कांग्रेस अटल श्रीवास्तव की जीत
- कोरबा से बीजेपी लखनलाल देवांगन की जीत
- खरसिया से कांग्रस के उमेश पटेल की जीत
- चंद्रपुर से कांग्रेस के रामकुमार यादव की जीत
- जांजगीर चांपा से कांग्रेस के ब्यास कश्यप जीते
- जैजैपुर से कांग्रेस के बालेश्वर साहू की जीत
- तखतपुर से बीजेपी के धरमजीत सिंह जीते
- धरमजयगढ़ से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया की जीत
- पामगढ़ से कांग्रेस के शेषराज हरबंश की जीत
- पाली तानाखार से गोंगपा के तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जीते
- बिलाईगढ़ से कांग्रेस की कविता प्राण लहरे की जीत
दुर्ग संभाग में कुल 20 विधानसभा सीटें है देखिए किसने कहां से मारी बाजी
पाटन: पाटन से कांग्रेस के भूपेश बघेल जीत गए हैं
दुर्ग ग्रामीण: इस सीट पर बीजेपी के ललित चंद्राकर जीत गए हैं
दुर्ग सिटी: बीजेपी की ओर से गजेंद्र यादव ने चुनाव जीत लिया है
भिलाई नगर: इस सीट से कांग्रेस के देवेंद्र यादव जीत गए हैं
वैशाली नगर: इस सीट से बीजेपी के रिकेश सेन ने जीत दर्ज की
अहिवारा: बीजेपी के डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने चुनाव जीत लिया है
संजारी बालोद: कांग्रेस प्रत्याशी संगीता सिन्हा ने चुनाव में जीत दर्ज की
डौंडी लोहारा: कांग्रेस की अनिला भेंडिया चुनाव जीत गई हैं
गुंडरदेही: कांग्रेस के कुंवर सिंह निषाद को जीत मिली
साजा: साजा से बीजेपी प्रत्याशी ईश्वर साहू जीत गए हैं
बेमेतरा: बीजेपी के दीपेश साहू को जीत मिली
नवागढ़: बीजेपी के दयालदास बघेल जीते
पंडरिया: बीजेपी की भावना बोहरा को जीत मिली
कवर्धा: बीजेपी के विजय शर्मा ने जीत दर्ज की
खैरागढ़: कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा नीलांबर वर्मा ने जीत दर्ज की
डोंगरगढ़: कांग्रेस की हर्षिता स्वामी बघेल ने जीत दर्ज की
राजनांदगांव: इस सीट से बीजेपी ने रमन सिंह जीत गए
डोंगरगांव: कांग्रेस के दलेश्वर साहू जीत गए हैं
खुज्जी: कांग्रेस के भोलाराम साहू जीत गए हैं
मोहला मानपुर: कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी चुनाव जीत गए हैं
इस संभाग में बीजेपी ने 20 में से 12 सीटों पर कब्जा किया है। जबकि कांग्रेस ने आठ सीटों पर कब्जा जमाया है।
रायपुर उत्तर- रायपुर उत्तर में बीजेपी के पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस के कुलदीप जुनेजा को हरा दिया है
रायपुर दक्षिण- रायपुर दक्षिण में एक बार फिर बीजेपी की ओर से बृजमोहन अग्रवाल ने 67 हजार वोटों से ज्यादा से जीत दर्ज की है
रायपुर पश्चिम- रायपुर पश्चिम में बीजेपी के राजेश मूणत ने कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 36 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
रायपुर ग्रामीण- रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू ने कांग्रेस के पंकज शर्मा को हराया
आरंग- आरंग से बीजेपी ने गुरु खुशवंत साहेब को मिली जीत
धरसींवा-धरसींवा विधानसभा सीट पर बीजेपी के अनुज शर्मा ने जीत दर्ज की है
अभनपुर- अभनपुर से बीजेपी के इंद्र कुमार साहू ने जीत दर्ज की है
महासमुंद- महासमुंद विधानसभा से बीजेपी के योगेश्वर राजू सिन्हा चुनाव जीत चुके हैं
खल्लारी- खल्लारी विधानसभा सीट में कांग्रेस के द्वारिकाधीश यादव ने चुनाव जीता है
बसना- बीजेपी के संपत अग्रवाल ने चुनाव जीत लिया है
सरायपाली- इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने चुनाव जीत लिया है
राजिम- बीजेपी के रोहित साहू ने जीत दर्ज की है
बिंद्रानवागढ़- कांग्रेस के जनक ध्रुव ने चुनाव जीता है
धमतरी - कांग्रेस के ओंकार साहू जीते
सिहावा -सिहावा विधानसभा सीट से कांग्रेस की अंबिका मरकाम चुनाव जीत गई हैं
कुरुद - कुरुद में बीजेपी के अजय चंद्राकर चुनाव जीत चुके हैं
बलौदाबाजार- इस सीट पर बीजेपी के टंकराम वर्मा ने चुनाव जीता है
भाटापारा- कांग्रेस के इंद्र साव चुनाव जीत चुके हैं
कसडोल-कसडोल विधानसभा से कांग्रेस के संदीप साहू चुनाव जीत चुके हैं
बिलाईगढ़- बिलाईगढ़ से कांग्रेस के कविता प्राण लहरे ने जीत दर्ज की है
कोंटा: कांग्रेस के कवासी लखमा को जीत मिली
कोंडागांव: बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी ने जीत हासिल की है
जगदलपुर: जगदलपुर सीट पर बीजेपी के किरण देव ने जीत दर्ज की है
चित्रकोट: बीजेपी प्रत्याशी विनायक गोयल को जीत मिली है
दंतेवाड़ा: बीजेपी के चैतराम अटामी को जीत मिली है
बीजापुर: बीजेपी प्रत्याशी विक्रम मंडावी को जीत मिली
बस्तर: कांग्रेस के लखेश्वर बघेल को जीत मिली है
कांकेर: बीजेपी के आशा राम नेताम ने जीत हासिल की
केशकाल: भाजपा के नीलकंठ टेकाम को जीत मिली
नारायणपुर: बीजेपी के केदार कश्यप जीते
अंतागढ़: अंतागढ़ से बीजेपी प्रत्याशी विक्रम उसेंडी को जीत मिली है
भानुप्रतापपुर: कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मनोज मंडावी ने जीत हासिल की है