{"_id":"68c3bf4ba5e901a3cc02ccd5","slug":"scorpio-riding-thieves-broke-tanks-and-pumps-of-vehicles-to-steal-diesel-incident-was-captured-on-cctv-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा: डीजल माफिया का आतंक, स्कॉर्पियो सवार चोरों ने पंप और गाड़ियों की तोड़ी टंकी, CCTV में कैद हुई वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा: डीजल माफिया का आतंक, स्कॉर्पियो सवार चोरों ने पंप और गाड़ियों की तोड़ी टंकी, CCTV में कैद हुई वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 12 Sep 2025 12:06 PM IST
विज्ञापन
सार
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात ग्रामीण थाना से महज़ कुछ ही दूरी पर हुई। 13 दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी चोरी है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। लगातार हो रही घटनाओं से वाहन मालिक और नागरिक दोनों ही दहशत में हैं।

डीजल माफिया का आतंक, स्कॉर्पियो सवार चोरों ने पंप और गाड़ियों की तोड़ी टंकी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर और ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों पेट्रोल-डीजल चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात स्कॉर्पियो वाहन में सवार अज्ञात चोरों ने दम्मानी डीजल पंप और आसपास खड़ी गाड़ियों की टंकी तोड़कर डीजल चोरी कर लिया। चोरों की यह करतूत पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ-साफ कैद हो गई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात ग्रामीण थाना से महज़ कुछ ही दूरी पर हुई। 13 दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी चोरी है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। लगातार हो रही घटनाओं से वाहन मालिक और नागरिक दोनों ही दहशत में हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त केवल दिखावे तक सीमित है। क्षेत्र में चर्चित सवाल यही है—“गश्त आखिर हो कहां रही है?” फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन लगातार हो रही डीजल चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Trending Videos
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह वारदात ग्रामीण थाना से महज़ कुछ ही दूरी पर हुई। 13 दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी चोरी है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। लगातार हो रही घटनाओं से वाहन मालिक और नागरिक दोनों ही दहशत में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस गश्त केवल दिखावे तक सीमित है। क्षेत्र में चर्चित सवाल यही है—“गश्त आखिर हो कहां रही है?” फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन लगातार हो रही डीजल चोरी की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।