{"_id":"68259ccbb67b8e83af08e9f7","slug":"sp-handed-over-a-cheque-of-rs-1-crore-to-the-family-of-martyr-naresh-dhruv-2025-05-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: हेड कॉन्स्टेबल नरेश ध्रुव के परिवार को मिला एक करोड़ का चेक, नक्सल अभियान में हो गए थे बलिदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: हेड कॉन्स्टेबल नरेश ध्रुव के परिवार को मिला एक करोड़ का चेक, नक्सल अभियान में हो गए थे बलिदान
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 15 May 2025 01:55 PM IST
विज्ञापन
सार
नक्सल अभियान में बलिदान प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव के परिवार को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत एसबीआई ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी। एसपी भावना गुप्ता ने चेक सौंपकर परिवार से बच्चों की शिक्षा के लिए राशि उपयोग करने की अपील की।
एसपी भावना गुप्ता ने एसबीआई अधिकारियों की उपस्थिति में सौंपा चेक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नक्सल अभियान में बलिदान हुए प्रधान आरक्षक नरेश ध्रुव के परिवार को पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की। पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार भावना गुप्ता ने एसबीआई अधिकारियों की उपस्थिति में यह चेक शहीद के परिजनों को सौंपा।
Trending Videos
बलिदान नरेश ध्रुव, भाटापारा ग्रामीण के ग्राम गुर्रा निवासी, नौ फरवरी 2025 को बीजापुर में नक्सल अभियान के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए थे। उन्होंने अपने वेतन को पुलिस सैलरी पैकेज में रूपांतरित किया था, जिसका लाभ अब उनके परिवार को मिला। चेक सौंपते हुए एसपी भावना गुप्ता ने कहा, 'शहीद नरेश ध्रुव की कमी अपूरणीय है। यह सहायता राशि उनके बच्चों की शिक्षा और परिवार के भविष्य के लिए उपयोग करें, यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने पुलिस विभाग और एसबीआई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस राशि का उपयोग बच्चों की शिक्षा और परिवार के कल्याण के लिए करेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र कुमार मित्तल, मुख्य प्रबंधक इंद्र प्रकाश सिंघल और शाखा प्रबंधक अनुपम कुमार सिंह उपस्थित थे। यह पहल शहीद की वीरता को सम्मानित करने के साथ-साथ उनके परिवार के प्रति समाज और संस्थाओं की जवाबदेही को दर्शाती है।