{"_id":"69315199ccee0fbb3100fb22","slug":"strict-action-against-illegal-paddy-transportation-paddy-worth-rs-64-lakh-seized-so-far-in-chhattisgarh-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh News: अवैध धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई, अब तक 64 लाख रुपये का धान जब्त, 14 वाहनों पर कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh News: अवैध धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई, अब तक 64 लाख रुपये का धान जब्त, 14 वाहनों पर कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:47 PM IST
सार
पकड़ी गई 4742 बोरियों में कुल 2091.20 क्विंटल धान भरा हुआ था। कार्रवाई के दौरान अवैध परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे 14 छोटे और बड़े वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। सभी मामलों में वैधानिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
विज्ञापन
अवैध धान परिवहन पर कड़ी कार्रवाई
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कबीरधाम जिले में खरीफ विपणन वर्ष के दौरान धान खरीदी शुरू होने के साथ ही अवैध धान परिवहन पर जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। लगातार चल रही कार्रवाई में अब तक भारी मात्रा में अवैध धान पकड़ा गया है, जिससे प्रशासनिक हलकों में भी हलचल तेज हो गई है।
जिला प्रशासन के अनुसार, विभिन्न संयुक्त टीमों ने अब तक 34 मामलों में 2091 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया है। बाजार मूल्य के हिसाब से इसकी कीमत करीब 64 लाख 82 हजार रुपये आंकी गई है। अधिकारी इसे पिछले वर्षों की तुलना में बड़ी सफलता मान रहे हैं।
अवैध धान की रोकथाम के लिए प्रशासन ने जिले के सभी खरीदी केंद्रों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है। चेकपोस्टों पर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, जबकि उड़नदस्ता दल लगातार संदिग्ध वाहनों की निगरानी कर रहा है। राजस्व और खाद्य विभाग की टीमें भी विभिन्न गांवों और सीमा क्षेत्रों में अचानक निरीक्षण अभियान चला रही हैं।
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई 4742 बोरियों में कुल 2091.20 क्विंटल धान भरा हुआ था। कार्रवाई के दौरान अवैध परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे 14 छोटे और बड़े वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। सभी मामलों में वैधानिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश पर सख्त कदम उठाए जाएंगे और यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।
Trending Videos
जिला प्रशासन के अनुसार, विभिन्न संयुक्त टीमों ने अब तक 34 मामलों में 2091 क्विंटल से अधिक धान जब्त किया है। बाजार मूल्य के हिसाब से इसकी कीमत करीब 64 लाख 82 हजार रुपये आंकी गई है। अधिकारी इसे पिछले वर्षों की तुलना में बड़ी सफलता मान रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अवैध धान की रोकथाम के लिए प्रशासन ने जिले के सभी खरीदी केंद्रों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है। चेकपोस्टों पर कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है, जबकि उड़नदस्ता दल लगातार संदिग्ध वाहनों की निगरानी कर रहा है। राजस्व और खाद्य विभाग की टीमें भी विभिन्न गांवों और सीमा क्षेत्रों में अचानक निरीक्षण अभियान चला रही हैं।
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़ी गई 4742 बोरियों में कुल 2091.20 क्विंटल धान भरा हुआ था। कार्रवाई के दौरान अवैध परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे 14 छोटे और बड़े वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है। सभी मामलों में वैधानिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी व्यवस्था को प्रभावित करने की किसी भी कोशिश पर सख्त कदम उठाए जाएंगे और यह अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा।