{"_id":"693153f7ecad4924ab0ed44a","slug":"followers-of-santram-maharaj-donated-their-bodies-in-korba-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: कोरबा में संतराम महाराज के अनुयायियों ने किया देहदान, मेडिकल कॉलेज को सौंपा पार्थिव शरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: कोरबा में संतराम महाराज के अनुयायियों ने किया देहदान, मेडिकल कॉलेज को सौंपा पार्थिव शरीर
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:57 PM IST
सार
बनवारी प्रसाद साहू ने बताया कि वह सक्ति जिले के सरहर निवासी हैं और खेती किसानी के काम करते हैं। उनके पिता गुहाराम की इच्छा के अनुसार देहदान किया गया है।
विज्ञापन
संतराम महाराज के अनुयायियों ने किया देहदान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
संतराम परिवार ने सामाजिक सेवा और मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने परिजन के पार्थिव शरीर का देहदान कर मेडिकल कॉलेज को सौंपा। बनवारी प्रसाद साहू ने बताया कि वह सक्ति जिले के सरहर निवासी है और खेती किसानी के काम करते हैं। उनके पिता गुहाराम की इच्छा के अनुसार देहदान किया गया है। जिसका प्रमाणपत्र पहले ही तैयार कर लिया गया था। संतराम महाराज की प्रेरणा और सत्संग प्रवचनों से प्रभावित होकर परिवार ने यह सराहनीय निर्णय लिया।
Trending Videos
बनवारी प्रसाद साहू ने बताया कि उनके पिता गायत्री परिवार से जुड़े हुए थे और उन्होंने पहले से ही मौत के बाद अपना शरीर मेडिकल कॉलेज में देहदान करने के लिए कहा था जिनके मुताबिक आज देहदान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक गुहाराम राम पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी मौत होने के बाद तत्काल इसकी सूचना जिला मेडिकल कॉलेज की टीम को दी गई जहां आगे की प्रक्रिया पूरी की गई। इस देहदान में परिवार और गांव वालों का विशेष सहयोग रहा है क्योंकि कई बार होता है कि देहदान करने के बाद भी सामाजिक रीति रिवाज के चलते अग्नि देना पड़ता है।