{"_id":"692ee1ab942e21fcfc0efa4c","slug":"a-youth-was-attacked-in-the-old-colony-after-a-dispute-over-giving-way-police-are-investigating-in-kobra-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: पुरानी बस्ती में युवक पर प्राणघातक हमला, साइड देने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: पुरानी बस्ती में युवक पर प्राणघातक हमला, साइड देने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:29 PM IST
सार
कोरबा की कोतवाली पुलिस ने एक युवक से मारपीट और उसे पर प्राण घातक हमला करने के मामले में अपराध दर्ज किया है। पुरानी बस्ती क्षेत्र के दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया।
विज्ञापन
युवक के साथ मारपीट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा की कोतवाली पुलिस ने एक युवक से मारपीट और उसे पर प्राण घातक हमला करने के मामले में अपराध दर्ज किया है। पुरानी बस्ती क्षेत्र के दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के द्वारा इस प्रकरण में आगे की जांच पड़ताल के साथ कार्रवाई की जा रही है। कोरबा के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह घटना हुई जिसमें कोरबा निवासी 24 वर्षीय लकी दावड़ा नामक युवक को गले व सिर में गम्भीर चोटे आई। आरोपियों ने गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर पहले बहसबाजी की। फिर गाली-गलज करने के बाद लोहे की किसी चीज से हमला कर दिया।
Trending Videos
लकी ने बताया कि अपने रास्ते से जाने के दौरान वह एक जगह रुका और गाड़ी को पार्क किया। उसी समय दो युवक यहां पहुंचे और उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया। लकी ने बताया कि रेहान खान और उसके एक अन्य साथी एक्टिवा पर आ रहे थे वही वह भी एक्टिव पर सवार था सामने गाड़ी खड़ी हुई थी जिसे ओवरटेक करते हुए और उसने कहा कि तेरा बाप को रोड है क्या किनारे हट इसका विरोध करने पर वह सीधे उसके साथ लाभ घुसे और राड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। लोग आसपास तमासबिन बनकर कर देखते रहे लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भाग और इसके शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की जहां उसे मुलाइजा के लिए जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मारपीट की घटना में गले और कंधे पर सिर पर गंभीर चोट आई है। घटना में घायल युवक लकी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस तरह से कोरबा शहरी क्षेत्र में मारपीट और हमले की घटनाएं हो रही है इसे देखते हुए लगता है कि पुलिस को आज सामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाने की जरूरत है। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मामले को संज्ञान में लिया है और आगे की जांच कार्यवाही करने की बात कही है।