{"_id":"69303388224ce522ee08275a","slug":"a-year-ago-the-court-marriage-took-place-the-young-woman-died-under-suspicious-circumstances-in-korba-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा: एक साल पहले की थी कोर्ट मैरिज, युवती की संदिग्ध मौत, युवक ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा: एक साल पहले की थी कोर्ट मैरिज, युवती की संदिग्ध मौत, युवक ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: Digvijay Singh
Updated Wed, 03 Dec 2025 08:06 PM IST
सार
कोरबा में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी मुख्य मार्ग मछली मार्केट पवन टेंट हाउस के पास एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जहां इस मामले की सूचना मिलती है कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच कार्रवाई शुरू की।
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच में जुटी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोरबा में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी मुख्य मार्ग मछली मार्केट पवन टेंट हाउस के पास एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जहां इस मामले की सूचना मिलती है कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय आशीष केवट पिता गोरेलाल केवट ने सीतामढ़ी क्षेत्र में रहने वाले विकास नगर बस्ती निवासी 22 वर्षीय सरस्वती यादव से प्यार करता था और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। दोनो ने कोर्ट मैरिज किया और दोनों आशीष केंवट के घर पर परिवार के साथ रहते जीवन यापन कर रहे थे।
Trending Videos
आशीष केवट ने बताया कि 2 साल पहले उससे मुलाकात हुई जब वह स्कूल जाया करती थी दोनों एक साथ शादी करने का फैसला की और कोर्ट मैरिज करने के बाद जीवन अच्छा चल रहा था लेकिन ऐसी क्या स्थिति हुई कि उसने या घातक कदम उठा ली। आशीष की माने तो वह पेंटर है और घर के अन्य सदस्य काम करने गए हुए थे सरस्वती अकेली थी उसे जानकारी मिली कि घर पर हो लोहे के एंगल में फांसी के फंदे पर लटके हुए जिसे वह तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आशीष ने बताया कि कोर्ट मैरिज के सरस्वती के घर आना-जाना भी था और उसे लेकर जाता भी था कुछ दिन पहले सरस्वती का उसके भाई से बातचीत हुई थी जहां उसने कहा था की शादी हो गई है अब कोई मतलब नहीं है इस बात से दुखी थी कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतका के घर वालों को इसकी सूचना दी गई। चुकी मामला नवविवाहिता से जुड़ा हुआ था इसलिए मौके पर तहसीलदार को बुलाया गया और बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई।