{"_id":"68c28e88fe6eac324402cbb9","slug":"sukma-news-in-hindi-new-security-camp-established-in-tumalbhatti-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sukma News: तुमालभट्टी में नया सुरक्षा कैंप स्थापित, नक्सल उन्मूलन अभियान को मिलेगी रफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sukma News: तुमालभट्टी में नया सुरक्षा कैंप स्थापित, नक्सल उन्मूलन अभियान को मिलेगी रफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, सुकमा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 11 Sep 2025 02:25 PM IST
विज्ञापन

तुमालभट्टी में नया सुरक्षा कैंप स्थापित
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम तुमालभट्टी में जिला पुलिस प्रशासन ने नया सुरक्षा कैंप स्थापित किया है। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के साथ-साथ विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।

Trending Videos
कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और भारी बारिश के बावजूद सुरक्षा बलों ने चुनौतियों का सामना करते हुए कैंप की स्थापना की। अधिकारियों का मानना है कि इस कदम से कोंटा से किस्टाराम को जोड़ने वाले मार्ग पर दूरी कम होगी और आवागमन सुगम बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवीन सुरक्षा कैंप से ग्रामीणों को सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सुविधा, राशन दुकान, शिक्षा और मोबाइल नेटवर्क जैसी सुविधाओं के विस्तार का लाभ मिलेगा। स्थानीय लोग इसे विकास और सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम मान रहे हैं।
प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 से अब तक सुकमा जिले में कुल 14 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए जा चुके हैं। इन अभियानों से नक्सल उन्मूलन की प्रक्रिया तेज हुई है और माओवादी गतिविधियों पर नियंत्रण बढ़ा है। उक्त अवधि में 518 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जबकि 63 मारे गए और 447 गिरफ्तार हुए हैं। अधिकारियों का दावा है कि लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास की नई दिशा स्थापित होगी।