{"_id":"69721755034b9985fc0cbd59","slug":"theft-in-a-vacant-house-revealed-neighbor-turned-out-to-be-thief-police-arrested-two-accused-in-raipur-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur: सूने मकान में चोरी का खुलासा, पड़ोसी ही निकला चोर, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जेवरात बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur: सूने मकान में चोरी का खुलासा, पड़ोसी ही निकला चोर, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जेवरात बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:56 PM IST
विज्ञापन
सार
रायपुर के थाना खमतराई क्षेत्र स्थित डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी में सूने मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी का मुख्य आरोपी पीड़ित का पड़ोसी ही निकला।
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर के थाना खमतराई क्षेत्र स्थित डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी में सूने मकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी का मुख्य आरोपी पीड़ित का पड़ोसी ही निकला।
जानकारी के अनुसार, डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी निवासी होरी पाल 16 जनवरी को अपने परिवार के साथ महासमुंद गए हुए थे। इसी दौरान उनके घर को सूना पाकर चोरों ने दरवाजे और अलमारी का ताला तोड़ दिया और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगद रकम चोरी कर ली। 20 जनवरी को पड़ोसी रवि स्वामी ने फोन कर उन्हें चोरी की जानकारी दी, जिसके बाद पीड़ित ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मुखबिर लगाए। इसी दौरान पड़ोसी रवि स्वामी के बयान संदिग्ध पाए गए, क्योंकि वह बार-बार बयान बदल रहा था।
सख्ती से पूछताछ करने पर रवि स्वामी ने अपने साथी राहुल ध्रुव के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी निवासी होरी पाल 16 जनवरी को अपने परिवार के साथ महासमुंद गए हुए थे। इसी दौरान उनके घर को सूना पाकर चोरों ने दरवाजे और अलमारी का ताला तोड़ दिया और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात व नगद रकम चोरी कर ली। 20 जनवरी को पड़ोसी रवि स्वामी ने फोन कर उन्हें चोरी की जानकारी दी, जिसके बाद पीड़ित ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मुखबिर लगाए। इसी दौरान पड़ोसी रवि स्वामी के बयान संदिग्ध पाए गए, क्योंकि वह बार-बार बयान बदल रहा था।
सख्ती से पूछताछ करने पर रवि स्वामी ने अपने साथी राहुल ध्रुव के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी
- रवि स्वामी (30 वर्ष), निवासी शिवनगर, डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी, खमतराई
- राहुल ध्रुव (24 वर्ष), निवासी शिवनगर, डब्ल्यू.आर.एस. कॉलोनी, खमतराई