{"_id":"695f5b990d77cd21130d5cfd","slug":"threatening-email-claiming-the-presence-of-a-bomb-was-received-at-the-district-court-in-rajnandgaon-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजनांदगांव: जिला न्यायालय में झूठी निकली बम की सूचना, परिसर की जांच में नहीं मिला कुछ भी आपत्तिजनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजनांदगांव: जिला न्यायालय में झूठी निकली बम की सूचना, परिसर की जांच में नहीं मिला कुछ भी आपत्तिजनक
अमर उजाला नेटवर्क, राजनांदगांव
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 08 Jan 2026 08:18 PM IST
विज्ञापन
सार
लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक चली गहन जांच के दौरान, न्यायालय परिसर में कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद, जिला न्यायालय में सामान्य कामकाज फिर से शुरू कर दिया गया।
बम होने का आया धमकी भरा मेल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला एवं सत्र न्यायालय में आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी एक अज्ञात ईमेल के माध्यम से जिला न्यायालय की वेबसाइट पर वीपीएन का उपयोग करके भेजी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और तुरंत कार्रवाई शुरू की गई।
Trending Videos
जांच और परिसर खाली कराना
धमकी मिलने के तुरंत बाद, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड की टीमें तत्काल जिला न्यायालय परिसर पहुंचीं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पूरे न्यायालय परिसर को खाली करा लिया गया। वकील, न्यायाधीश और आम जनता को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों ने पूरे परिसर की सतर्कता से जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली, कार्य पुनः शुरू
लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक चली गहन जांच के दौरान, न्यायालय परिसर में कोई भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद, जिला न्यायालय में सामान्य कामकाज फिर से शुरू कर दिया गया। इस घटना के कारण न्यायालय का कामकाज तीन घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा।
अज्ञात ईमेल की जांच जारी
पुलिस अज्ञात ईमेल भेजने वाले व्यक्ति या व्यक्तियों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मेल किस स्थान से भेजा गया था और इसके पीछे क्या मंशा थी। पुलिस की टीम इस मेल को ट्रेस करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर सार्वजनिक और महत्वपूर्ण संस्थानों में। पुलिस प्रशासन ने आने-जाने वाले लोगों की भी जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।