सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ambikapur News ›   Two innocent children died due to negligence in hostel, superintendent was absent during midnight inspection i

Chhattisgarh: छात्रावासों की लापरवाही से दो मासूमों की मौत, आधी रात निरीक्षण में अधीक्षक नदारद

अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर Published by: अमन कोशले Updated Wed, 10 Sep 2025 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार

छात्रावास की दुर्व्यवस्था की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष को भी इस बाबत सूचना मिली थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए वे रात करीब 12:30 बजे छात्रावास पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक मौके पर मौजूद नहीं थे।

Two innocent children died due to negligence in hostel, superintendent was absent during midnight inspection i
आधी रात निरीक्षण में छात्रावास अधीक्षक नदारद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के छात्रावासों में लगातार लापरवाही की शिकायतें सामने आ रही हैं। बीते दो महीनों में अव्यवस्था के चलते दो मासूम छात्रों की जान चली गई, इसके बावजूद जिम्मेदारों की कार्यशैली में सुधार नहीं दिख रहा। इसी बीच, जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव ने बीती मध्य रात्रि मुख्यालय स्थित प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, जहां अधीक्षक अनुपस्थित पाए गए।
loader
Trending Videos


सूत्रों के अनुसार, छात्रावास की दुर्व्यवस्था की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष को भी इस बाबत सूचना मिली थी। इसी पर कार्रवाई करते हुए वे रात करीब 12:30 बजे छात्रावास पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक मौके पर मौजूद नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


कलेक्टर को दी गई जानकारी
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने तत्काल कलेक्टर राजेंद्र कटारा को इस बारे में अवगत कराया। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार और मंडल संयोजक मौके पर पहुंचे और छात्रों से बयान दर्ज किए।

अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग
निरीक्षण के बाद उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव ने अधीक्षक की गैरहाजिरी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई जरूरी है ताकि छात्रावासों में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कमी न हो।

मंत्री के क्षेत्र में लापरवाही पर सवाल
यह छात्रावास आदिमजाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के विधानसभा क्षेत्र में आता है। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि मुख्यालय का हाल अगर ऐसा है तो अंदरूनी इलाकों के छात्रावासों की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

आगे क्या होगी कार्रवाई
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने साफ कहा कि अगर जिम्मेदारों पर सख्त कदम नहीं उठाए गए तो छात्रावासों की अव्यवस्था और बच्चों की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठते रहेंगे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कार्रवाई करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed