{"_id":"697dbd0c3783e9642a0dce2e","slug":"union-minister-shivraj-singh-chouhan-comment-on-congress-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"'विरोध की मानसिकता से ग्रस्त है कांग्रेस': शिवराज सिंह बोले- आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा आगामी बजट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'विरोध की मानसिकता से ग्रस्त है कांग्रेस': शिवराज सिंह बोले- आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेगा आगामी बजट
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
Shivraj Singh Chouhan CG Visit: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ को कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाना है।
एयरपोर्ट पर चर्चा करते केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
Shivraj Singh Chouhan CG Visit: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारा लक्ष्य छत्तीसगढ़ को कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाना है। शनिवार सुबह एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर राजधानी पहुंचे चौहान ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के साझा रोडमैप की बात की।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कृषि सुधारों, ग्रामीण विकास योजनाओं और किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना भी की। केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान ने दुर्ग जिले में प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की और उनके अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान अपनी मेहनत और उन्नत कृषि पद्धतियों से एक मिसाल पेश कर रहे हैं। विकसित भारत जी रामजी योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इसके तहत गाँवों को स्वावलम्बी, गरीबी मुक्त और रोजगार युक्त बनाया जाएगा। योजना के तहत मनरेगा की तर्ज पर रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है। इस योजना को लेकर कांग्रेस केवल 'विरोध के लिए विरोध' की मानसिकता से ग्रस्त है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केन्द्रीय मंत्री ने पिछली सरकार पर प्रधानमंत्री आवास योजना में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने 18 लाख आवासों के निर्माण में तेजी लाई है। रविवार को प्रस्तुत होने जा रहे केन्द्र सरकार के आगामी बजट के बारे में चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा और किसानों व आम जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
