{"_id":"68ca9012f075195d7f0bb287","slug":"union-women-and-child-development-minister-annapurna-met-chief-minister-vishnudev-sai-these-issues-discussed-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा ने की सीएम विष्णुदेव से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा ने की सीएम विष्णुदेव से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Wed, 17 Sep 2025 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Raipur News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से आज बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुलाकात की।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा ने की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
Raipur News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय से आज बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री से छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण और बच्चों के पोषण और शिक्षा से संबंधित चल रहे प्रयासों की जानकारी साझा की।
-->

उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर इन क्षेत्रों में और अधिक प्रभावी कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा उपस्थित रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की
दूसरी ओर सीएम साय ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वर्णिका शर्मा उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री साय ने संसार के प्रथम वास्तुकार एवं सृजन-निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के श्रमवीर प्रदेश की प्रगति और निर्माण के वास्तविक आधारस्तंभ हैं। श्रम की सार्थकता और सृजन की भावना को समाज में प्रतिष्ठित करने का श्रेय भगवान विश्वकर्मा को जाता है। विश्वकर्मा जयंती का यह अवसर हम सभी को समर्पण और ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा देता है।